गहलोत सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट 10 फरवरी को पेश करने जा रही है। सीएम अशोक गहलोत खुद कह चुके हैं कि यह बजट युवाओं को समर्पित होगा। ऐसे में युवाओं की सबसे बड़ी आस रोजगार को लेकर है। उन्हें उम्मीद है कि बजट में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी की सौगात दी जाएगी।
वजह- पिछले सालों से भर्ती परीक्षाओं की घोषणाएं तो ताबड़तोड़ हुई हैं, लेकिन नियुक्ति देने की रफ्तार कुछआ चाल है। पिछले 3 साल से ही 1.05 लाख बेरोजगार नियुक्ति की आस में हैं। यही नहीं, 2022 में तो सरकार ने 19 बड़ी भर्ती परीक्षाएं निकालीं। इनमें नियुक्ति दी जाती तो 95,184 युवाओं को सीधे रोजगार मिलता, लेकिन इनमें से एक में भी नियुक्ति नहीं दी गई। किसी में परीक्षा बाकी है तो किसी में परिणाम। सब कुछ हो भी गया तो इंटरव्यू के कारण मामला अटका हुआ है।
उम्मीद है कि इस साल इन सभी बेरोजगारों को सरकार नियुक्ति का तोहफा देगी। साल 2020 व 2021 की 7 बड़ी भर्तियों में भी 11,781 पदों पर अब तक नियुक्ति नहीं हुई है। इन भर्तियों का काम भी अभी प्रक्रियाधीन है। इनमें वनपाल और एसआई भर्ती भी शामिल है।
दस साल से भर्ती का इंतजार, बच्चों के साथ जयपुर में धरने पर बैठी महिलाएं
नर्सिंग भर्ती-2013 में 10 साल बाद भी 10 हजार पदों पर नियुक्तियां बाकी हैं। तब एएनएम के 12,278 व जीएनएम के 15,773 पदों पर भर्ती निकाली थी। नियुक्तियां एएनएम के 5,559 व जीएनएम के 11,259 पदों पर ही मिली। शेष पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर एसोसिएशन ने धरना दिया। तारानगर निवासी नीमा प्रजापत 18 माह के बच्चे के साथ धरने पर बैठीं।
कहीं परीक्षा बाकी तो कहीं परिणाम
भर्ती: पद: कहां पैंडिंग
शिक्षक भर्ती 48000 परीक्षा बाकी
सीईटी स्नातक स्तर 2996 परिणाम बाकी
सीईटी 12वीं तय नहीं परीक्षा जारी
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक 295 नियुक्ति बाकी
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक 9862 नियुक्ति बाकी
वरिष्ठ अध्यापक 9760 परिणाम बाकी
स्कूल व्याख्याता 6000 परिणाम बाकी
पीटीआई 5546 अंतिम परिणाम बाकी
लाइब्रेरियन 460 अंतिम परिणाम बाकी
प्रयोगशाला सहायक 1012 अंतिम परिणाम बाकी
सीएचओ 3531 परीक्षा बाकी
वरि. अध्यापक (संस्कृत) 538 परीक्षा बाकी
वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक 461 परीक्षा बाकी
फूड सेफ्टी ऑफिसर 200 परीक्षा बाकी
फार्मासिस्ट भर्ती 2020 आवेदन जारी
नर्सिंग ऑफिसर 1289 आवेदन जारी
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 1155 आवेदन जारी
लैब टेक्नीशियन 1044 भर्ती प्रक्रियाधीन
सहायक रेडियोग्राफ 1015 भर्ती प्रक्रियाधीन
कुल पद 95,184