Rajasthan: 4 लाख अभ्यर्थियों को फिर देनी होगी वन रक्षक परीक्षा, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Rajasthan Forest Guard Exam 2022 Paper Leak Latest News Updates वनरक्षक भर्ती परीक्षा के शनिवार को दूसरी पारी में हुए पेपर की आंसर-की एक घंटा पहले ही व्हाट्सएप पर वायरल हो गई।

Rajasthan Forest Guard Exam 2022 Paper Leak Latest News Updates वनरक्षक भर्ती परीक्षा के शनिवार को दूसरी पारी में हुए पेपर की आंसर-की एक घंटा पहले ही व्हाट्सएप पर वायरल हो गई। 100 में से 62 सवाल ऐसे थे, जिनके विकल्प किसी न किसी प्रश्न के उत्तर थे। ऐसे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 नवंबर को हुआ दूसरी पारी का पेपर निरस्त कर दिया। अब 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को फिर परीक्षा देनी पड़ेगी। चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के अनुसार, नई तिथि की घोषणा जल्द करेंगे। पुलिस ने पेपर वायरल करने पर करौली के सपोटरा निवासी व हाल राजसमंद निवासी तकनीकी सहायक (लाइनमैन) सरगना दीपक शर्मा (30) और वॉट‌्सएप कॉल के आधार पर 9 अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। गिरोह ने 6-6 लाख रुपए में यह सौदा किया था।

Rajasthan: 4 लाख अभ्यर्थियों को फिर देनी होगी वन रक्षक परीक्षा, इन बातों का रखना होगा ध्यान

100 में 62 उत्तर सही
दूसरे दिन 12 नवंबर 2022 को भी 50 जवाब वायरल, लेकिन बोर्ड ने नहीं माना, पहले दिन वायरल 100 में 62 उत्तर सही थे वहीं उदयपुर में हरियाणा के विक्रम को नकल करते और भरतपुर में चार डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा है। 12 नवंबर को वायरल पेपर में 100 ऑप्शन वायरल हुए थे। इनमें से 62 ऐसे थे, जो किसी न किसी सवाल में मौजूद थे। हालांकि, शिक्षा विभाग समाचार ग्रुप में 12 नवंबर और 13 नवंबर को तीसरी पारी के जवाब वायरल होने की जानकारी से बोर्ड ने इनकार किया है। 13 नवंबर को भी तीसरी पारी के पेपर के सवालों के 50 आंसर वायरल हुए। अभ्यर्थी गोविंद मीना ने बताया कि कई जवाब वायरल हुए।

पेपर लीक में ये हुए गिरफ्तार
एसपी सुधीर चौधरी ने डीसीपी ईस्ट राजीव पचार, डीसीपी साउथ योगेश गोयल, एसपी करौली, एसपी दौसा व एसपी भिवाड़ी और उनकी टीम के सहयोग से 9 लोगों को डिटेन किया है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि दीपक के ही गांव के जितेंद्र (26), विजेंद्र (24), गंगापुर सिटी के पवन (33), दौसा के हेमराज उर्फ हेतराम (24), जयपुर के गिरिराज (30) और राजेश (26) समेत 10 को पकड़ा है। दीपक की चैट में पवन से एक घंटे पहले आंसर-की दिलाने की बात हुई थी। दीपक ने यह जितेंद्र व हेतराम को 6-6 लाख रुपए में बेची थी।

पुलिस ने 12 संदिग्धों को भी पकड़ा
वनरक्षक पेपर लीक मामले में राजसमंद पुलिस अब तक राज्य के 6 जिलों में 12 संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस की जांच जारी है।

पुलिस रिपोर्ट के बाद लेंगे फैसला
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि राजसमंद और दौसा में पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की दूसरी पाली का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. इस मामले में राजसमंद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. जिसके बाद बोर्ड ने 12 नवंबर को दूसरी पाली के पेपर को रद्द करने का फैसला किया है।

जयपुर में सबसे अधिक केंद्र
सर्वाधिक 215 केंद्र जयपुर में स्थापित किए गए। जहां 1 लाख 59 हजार 954 उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया है। शनिवार को पहली पारी में 49.19% उम्मीदवार मौजूद थे, जबकि दूसरी पारी में 51.62% उम्मीदवार मौजूद थे। जो आवेदन से आधा था। वहीं, राज्य भर में 2300 पदों पर भर्ती परीक्षा में राज्य के 16 लाख 36 हजार 516 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। तीसरे चरण की परीक्षा में रविवार को 52.62 फीसदी परीक्षार्थी मौजूद रहे। वहीं, चौथे चरण की परीक्षा चल रही है।

जेवर पहनकर नहीं मिली एंट्री
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, ईयर टॉप, लॉकेट या किसी भी तरह के गहने पहनने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। यदि अभ्यर्थी इनमें से कोई भी परीक्षा के दौरान अपने साथ लाते हैं तो उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी जिम्मेदारी केवल अभ्यर्थी की होगी।

भारी पड़ सकती है लापरवाही
किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर को केंद्र में नहीं लाया जा सकता है। राजस्थान में नकल के खिलाफ बनाए गए कानून के तहत परीक्षा के दौरान नकल करने और धांधली करने पर 10 से 12 साल की सजा के साथ आरोपी की संपत्ति जब्त कर उससे जुर्माना वसूल किया जाएगा।

deepLink articlesOnline Interview Tips: डिजिटल इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें जानिए

deepLink articlesCAT Exam 2022 Preparation Tips: कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें, जानिए सही रणनीति

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Rajasthan Forest Guard Exam 2022 Paper Leak Latest News Updates The answer key of the paper in the second innings of Forest Guard Recruitment Examination on Saturday went viral on WhatsApp an hour ago. Out of 100, 62 questions were such, whose options were answers to one or the other question. In such a situation, the Rajasthan Staff Selection Board canceled the second shift paper held on November 12. Now more than 4 lakh candidates will have to appear for the exam again. According to the selection board chairman Hari Prasad Sharma, the new date will be announced soon. On making the paper viral, the police have also detained the technical assistant (lineman) gangster Deepak Sharma (30), resident of Sapotra, Karauli and resident of Rajsamand, and 9 others on the basis of WhatsApp call. The gang had done this deal for 6-6 lakh rupees.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+