Railway Apprentice Recruitment 2023: 10वीं और आईटीआई पास के लिए रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने का मौका

Railway Apprentice Recruitment 2023: देश की तमाम सरकारी नौकरियों में से रेलवे की नौकरी लोकप्रिय सरकारी नौकरी मानी जाती है। यदि आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए भर्तियां निकाली गई है।

10वीं और आईटीआई पास के लिए रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने का मौका, आवेदन करें 7 जूलाई तक

दक्षिण पूर्व मध्य रेल (SECR) में कुल 836 पदों के लिए अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। भारतीय रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल (South East Central Railway) में फिटर, कार्पेंटर, वेल्डर, सीओपीए, इलेक्ट्रिशियन, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) सेक्रेट्रियल असिसटेंट, स्टेनोग्राफर (हिन्दी), पेंटर, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट आदि समेत 21 अन्य आईटीआई ट्रेड पर अप्रेंटिसशिप भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे में आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2023 निर्धारित है।

रेलवे में आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप रिक्तियों की संख्या

दक्षिण पूर्व मध्य रेल में आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप नागपुर डिवीजन के लिए कुल 708 वैकेंसी और वर्कशॉप मोतीबाग, नागपुर के लिए कुल 64 वैकेंसी निकाली गई है। फिटर, कॉर्पेंटर इलेक्ट्रिशियन व स्टेनोग्राफर समेत अन्य 21 पदों पर रिक्तियों की संख्या का विवरण निम्नलिखित हैं-

नागपुर डिवीजन के लिए रिक्तियों की संख्या

पदों का नामरिक्तियों की संख्या
1
फिटर62
2
कार्पेंटर30
3
वेल्डर14
4
सीओपीए117
5
इलेक्ट्रिशियन206
6
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) सेक्रेट्रिअल असिसटेंट
20
7
स्टेनोग्राफर (हिन्दी)10
8
प्लंबर22
9
पेंटर32
10
वायरमैन40
11
इलेेक्ट्रनिक्स मैकेनिक12
12
डीजल मैकेनिक75
13
अप्होलस्टेरर (ट्रिमर)2
14
मशीनिस्ट34
15
टर्नर5
16
डेंटर लैबोरटरी टेक्निशियन1
17
हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंस टेक्निशियन1
18
हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर1
19
गैस कटर4
20
काेबल ज्वॉइंटर20
21
कुल

वर्कशॉप मोतीबाग, नागपुर के लिए रिक्तियों की संख्या

पदों का नामरिक्तियों की संख्या
1
फिटर29
2
कार्पेंटर8
3
वेल्डर10
4
पेंटर10
5
टर्नर4
6
सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस
3
7
कुल64

Railway Apprentice recruitment 2023: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

दक्षिण पूर्व मध्य रेल में आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को इसके लिए उपयुक्त पात्रता मानदंड शर्तों को पूरा करना होगा। इस संबंध में जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत), कम से कम औसतन 50% अंकों के साथ, पास किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही उम्मीदवार के पास अधिसूचित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टीफिकेट या उसके पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किया गया अनंतिम प्रमाण पत्र होना चाहिए । उम्मीदवार को अधिसूचना की तारीख अर्थात दिनांक 06 जून 2023 तक आवश्यक उपरोक्त आवश्यक योग्यताएं प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे में आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिये अर्थात इसके बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी।

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्षों तक की छूट दी जायेगी।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्षों तक की छूट दी जायेगी।
  • दिव्यांग या पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों तक की छूट दी जायेगी।

नोट: उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अधिकतम आयु सीमा में छूट पाने के लिए उम्मीदवारों को इससे संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा।

Railway Apprentice recruitment 2023 Notification PDF

Railway Apprentice recruitment 2023: स्टायपेंड (वजीफा)

सेंट्रल अप्रेंटिसशिप काउंसिल द्वारा जारी मानक/पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण को विनियमित किया जायेगा। प्रशिक्षण के माध्यम से आने वाले उम्मीदवार निर्धारित दर के अनुसार स्टायपेंड के लिए पात्र होंगे। बशर्ते यदि वे उपरोक्त अधिनियम में निर्धारित शारीरिक फिटनेस के न्यूनतम मानकों को पूरा करते हैं।

Railway Apprentice Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें

दक्षिण-पूर्व मध्य रेल में आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 7 जूलाई 2023 से पहले अपना आवेदन भरना होगा। रेलवे आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं
चरण 2: इसके होम पेज पर प्रदर्शित 'Latest opening' पर क्लिक करें
चरण 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें।
चरण 4: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग विवरण दर्ज करें
चरण 5: SECR Trade Apprenticeship 2023 अप्लीकेशन फॉर्म भरें
चरण 6: रेलवे अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 7: फॉर्म जमा करें एवं डाउनलोड करें
चरण 8: भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें।

Railway Apprentice Recruitment 2023 पीडीएफ नीचे देखें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Railway Apprentice Recruitment 2023: Out of all the government jobs in the country, the railway job is considered a popular government job. If you also want to get a job with the Indian Railways, then there is good news for you. Recruitment has been done for apprenticeships in the Indian Railways. An official notification has been released for apprenticeship recruitment for a total of 836 posts in the South East Central Railway (SECR). Online applications for trade apprenticeships in the Indian Railways can be done by visiting the official website, secr.indianrailways.gov.in.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+