परीक्षा पे चर्चा 2023 में पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र

PPC 2023 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27 जनवरी को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे।

PPC 2023 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 27 जनवरी को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत की। परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया और दूरदर्शन पर इसका लाइव प्रसारण किया गया। इस साल करीब 38.80 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जिनमें से 16 लाख से अधिक राज्य बोर्डों से हैं और 155 देशों से पंजीकरण किए गए हैं।

परीक्षा पे चर्चा 2023 में पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र

कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज के ट्विटर हैंडल पर जा सकते हैं। इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट education.gov.in पर सीधा प्रसारण किया गया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 25 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा 2023 से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया को जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री प्रधान ने छात्रों को परीक्षा के तनाव को दूर करने में मदद करने के लिए परीक्षा पर चर्चा के महत्व पर प्रकाश डाला। मंत्री का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अनूठी और लोकप्रिय पहल ने छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और उन्हें तनाव का प्रबंधन करने और स्वस्थ और फिट रहने में मदद की है।

आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा। चारों तरफ से दबाव होता है लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें। - पीएम मोदी

केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए... उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है। - पीएम

छात्र ये बात समझ कर चलें कि अब ज़िंदगी और जगत बहुत बदल चुका है। आज आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है... इसलिए जो नकल करने वाला है वो एक-दो एग्जाम तो पार कर जाएगा लेकिन ज़िन्दगी कभी पार नहीं कर पाएगा। - पीएम

जो मेहनती विद्यार्थी है उसकी मेहनत उसकी जिंदगी में अवश्य ही रंग लाएगी। हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले जाएगा लेकिन वो कभी भी आपकी ज़िन्दगी की रुकावट नहीं बन पाएगा। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी। - पीएम

पहले काम को समझिए... हमें भी जिस चीज की जरूरत है उसी पर फोकस करना चाहिए। अगर मुझे कुछ अचीव करना है तो मुझे स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करना होगा... तभी परिणाम मिलेगा। हमें 'स्मार्टली हार्डवर्क' करना चाहिए, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे। - पीएम

जब एक बार आप इस सत्य को स्वीकार कर लेते हैं की मेरी एक क्षमता है और मुझे अब इसके अनुकूल चीजों को करना है... आप जिस दिन अपने सामर्थ्य को जान जाते हैं, उस दिन बहुत बड़े सामर्थ्यवान बन जाते हैं। - पीएम

हर मां-बाप अपने बच्चों का सही मूल्यांकन करें और बच्चों के भीतर हीन भावना को ना आने दें। आदतन आलोचना करने वालों पर ध्यान मत दीजिए... हमें अपना फोकस कभी छोड़ना नहीं चाहिए। मां-बाप से भी मेरा आग्रह है कि टोका-टोकी के जरिए आप अपने बच्चों को 'मोल्ड' नहीं कर सकते। - पीएम

सबसे पहले तो आपको यह निर्णय करना है कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट हैं... कभी-कभी आप खुद से ज्यादा स्मार्ट... अपने गैजेट को मान लेते हैं और गलती वहीं से शुरू होती है। आप जितना स्मार्टली गैजेट का इस्तेमाल करेंगे उतने ही अच्छे परिणाम मिलेंगे। - पीएम

परिवार के लोगों को बहुत अपेक्षाएं होना बहुत स्वाभाविक है और उसमें कोई गलत भी नहीं है, लेकिन अगर परिवार के लोग अपेक्षाएं सोशल स्टेटस के कारण कर रहे हैं तो वो चिंता का विषय है। - पीएम

हम दिन-रात हम कॉम्पिटिशन के भाव में जीते हैं... हम अपने लिए जियें... अपने में जियें... अपनों से सीखते हुए जियें। सीखना सबसे चाहिए लेकिन अपने भीतर के सामर्थ्य पर भी बल देना चाहिए। एक एग्जाम के कारण जीवन एक स्टेशन पर रुकता नहीं है। - पीएम

सिर्फ परीक्षा के लिए ही नहीं, जीवन में टाइम मैनेजमेंट के प्रति हमें जागरूक रहना चाहिए। आप घर में अपनी मां को काम करते हुए देखिए, उनका टाइम मैनेजमेंट परफेक्ट होता है। आपको माइक्रो मैनेजमेंट करना है कि किस विषय को कितना टाइम देना है। - पीएम

दुनिया की सबसे पुरातन भाषा जिस देश के पास हो उस देश को गर्व होना चाहिए। UN में मैंने जानबूझ कर कुछ तमिल भाषा से जुड़ी बातें बताई क्योंकि मैं दुनिया को यह दिखलाना चाहता था कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा हमारे पास है। - पीएम

जो मेहनती विद्यार्थी है, उसकी मेहनत जिंदगी में ज़रूर रंग लाएगी। हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले आये, लेकिन वो कभी आपकी ज़िंदगी की रुकावट नहीं बन पाएगा। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी, हमें शॉर्टकट की ओर नहीं जाना चाहिए। - पीएम

हमारे शिक्षक विद्यार्थियों के साथ जितना अपनापन बढ़ाएंगे उतना बेहतर होगा। जब विद्यार्थी आपसे सवाल करता है तो उसका लक्ष्य आपके ज्ञान को परखना नहीं है। विद्यार्थी की जिज्ञासा ही उसकी बहुत बड़ी अमानत है। - पीएम

आज भी हमारे छात्र अपने टीचर की बात को बहुत मूल्यवान समझता है। हमें डंडा लेकर डिसिप्लिन वाला रास्ता ना चुन कर अपनेपन का रास्ता चुनना चाहिए... अपनेपन का रास्ता चुनेंगे तभी लाभ होगा। ज्यादातर लोग सामान्य स्तर के होते हैं, असाधारण लोग बहुत कम होते हैं और सामान्य लोग जब असामान्य काम करते हैं, तो वे ऊंचाई पर चले जाते हैं और average के मानदंड को तोड़ देते हैं। - पीएम

आजकल शॉर्टकट का जमाना है, इसलिए लोग आजकल आलोचना नहीं करते... आरोप लगाते हैं। आलोचना से हम समृद्ध होते हैं जबकि आरोप केवल समय बर्बाद करते हैं। अगर हमने सत्यनिष्ठा से काम किया है तो आरोपों की बिलकुल चिंता मत कीजिए। जब हम यह सोचते हैं कि ये एग्जाम गया तो जिंदगी गई, ये सोच सही नहीं है, क्योंकि जीवन किसी एक स्टेशन पर रुकता नहीं। - पीएम

हमें बच्चों को विस्तार देने का अवसर देना चाहिए, उन्हें बंधनों में नहीं बांधना चाहिए। अपने बच्चों को समाज के विभिन्न वर्गों में जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। आलोचना करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, एनालिसिस करना पड़ता है। ज्यादातर लोग आरोप लगाते हैं, आलोचना नहीं करते। आलोचना और आरोप में बड़ी खाई है। - पीएम

अगर विद्यार्थी सवाल पूछता है तो मानकर चलिए कि यह उसकी जिज्ञासा है, जो उसकी जिंदगी की अमानत है। इसलिए उसे दबाइए मत, उसका समाधान करने का प्रयास कीजिए। जिस तरह क्रिकेटर का ध्यान लोगों के चिल्लाने पर नहीं, बल्कि अपने खेल पर होता है। इसी तरह आप भी दबाव में न रहें। - पीएम

  • Jan 27, 2023 8:32 PM
    परीक्षा पर चर्चा पर पीएम मोदी

    परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं... मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है।

  • Jan 27, 2023 11:12 AM
    प्रधानमंत्री का भाषण

    परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाषण के बाद प्रधानमंत्री द्वारा भाषण दिया जा रहा है।

  • Jan 27, 2023 11:03 AM
    करियर और परीक्षा संबंधित होंगे सवाल

    पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा में करियर और परीक्षा संबंधि टिप्स के बारे में बातचीत की जाएगी। प्रधानमंत्री बच्चों से उनके उच्च शिक्षा, करियर और परीक्षा के तनाव को लेकर बात करेंगे और बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर करेंगे।

  • Jan 27, 2023 10:53 AM
    परीक्षा पे चर्चा 2018 से 2023 की रजिस्ट्रेशन संख्या

    परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत 2018 में की गई थी। उस दौरान 22 हजार बच्चों ने कार्यक्रम के लिए रजिस्टर किया था। 2019 में संख्या बढ़कर 1,58,000 होग गई और वर्ष 2020 में ये संख्या 3 लाख के पार जा चुकी थी। वहीं 2021 में 14,00,000 लाख, 2022 में 15,73,000 और इस साल यह आंकड़ा 38 लाख को पार जा चुका है। लागातार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में जुड़ने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। ये कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण है।

  • Jan 27, 2023 10:45 AM
    परीक्षा पे चर्चा के सर्टिफिकेट कहां से करें डाउनलोड

    परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम समाप्त होते ही छात्र अपना सर्टिफिकेट MyGovt पेज की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Jan 27, 2023 10:44 AM
    जल्द शुरू होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पीएम मोदी के साथ

    परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत आज 11 बजे की जानी है। जिसमें अब 20 मिनट का समय बचा हुआ है। जल्द ही कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। लाइव प्रसारण के लिए शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के लिंक प्राप्त किए जा सकते हैं।

  • Jan 27, 2023 10:41 AM
    शिक्षकों के लिए परीक्षा पे चर्चा के विषय क्या है

    आज परीक्षा पे चर्चा के लिए शिक्षकों को कुछ विषय दिए गये हैं। जिस पर उनसे चर्चा की जाएगी। दिए गए विषय इस प्रकार है - हमारी विरासत, सक्षम सीखने का माहौल, कौशल के लिए शिक्षा, करिकुलम का कम बोझ और परीक्षा के लिए कोई डर नहीं, भविष्य की शैक्षिक चुनौतियाँ, मेरा बच्चा - मेरा शिक्षक, वयस्क शिक्षा- सभी को साक्षर बनाना और सीखना और एक साथ बढ़ना।

  • Jan 27, 2023 10:31 AM
    परीक्षा पे चर्चा का 6वां संस्करण

    इस साल (2023) में परीक्षा पे चर्चा का 6वां संस्करण आयोजित आज तालकटोरा स्टेडियम में 11 बजे किया गया है। जहां प्रधानमंत्री सभी बच्चों से मिलने वाले हैं। परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत 16 फरवरी 2018 में की गई थी। पिछले साल कोरोना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम वर्चुअल मोड में किया गया था।

  • Jan 27, 2023 10:26 AM
    परीक्षा पे चर्चा के लाइव प्रसारण का डायरेक्ट लिंक

    आज 11 बजे शुरू होगी परीक्षा पे चर्चा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथा। जिसका लाइव प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। यूट्यूब पर इसके सीधा प्रसारण देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - https://www.youtube.com/watch?v=JYVwW3LOU_0

  • Jan 27, 2023 10:23 AM
    परिक्षा पे चर्चा के लिए 38 लाख छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

    27 जनवरी 2023 यानी आज 11 बजे प्रधानमंत्री के साथ होने वाली परीक्षा पे चर्चा के लिए 38 लाख छात्रों ने खुद को रजिस्टर किया है, जिसमें से करीब 16 लाख छात्र स्टेट बोर्ड से हैं।

  • Jan 27, 2023 10:10 AM
    परीक्षा पे चर्चा 2023

    बोर्ड की परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में छात्रों में परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती है। जिसके लिए सरकार द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें बच्चों के साथ शिक्षक और अभिभावक दोनों ही शामिल रहेंगे और प्रधानमंत्री बच्चों के साथ शिक्षकों और अभिभावकों से भी बातचीत करेंगे।

  • Jan 27, 2023 9:56 AM
    सोशल मीडिया पर होगा लाइव प्रसारण

    प्रधानमंत्री के साथ आज 11 बजे होगी परीक्षा पे चर्चा। जिसे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब आदि) पर लाइव किया जाएगा। किसी भी सोशल मीडिया पर इसे देखने के लिए आपकों शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट education.gov.in पर जाना है और वहां दिए गए सोशल मीडिया के लिंक के माध्यम से आप परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण अपने फोन पर देखसकते हैं।

  • Jan 27, 2023 9:51 AM
    कैसे करें परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन

    परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन के लिए MyGovt की आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए पार्टिसिपेशन के लिंक पर क्लिक करें खुद को रजिस्टर करें और आवश्यक जानकारी फॉर्म में भर सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ में फॉर्म की कॉपी का पीडिए बनाएं।

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि लगभग 20 लाख प्रश्न प्राप्त हुए हैं और एनसीईआरटी ने परिवार के दबाव, तनाव प्रबंधन, अनुचित साधनों की रोकथाम, स्वस्थ और फिट कैसे रहें, करियर चयन आदि जैसे विभिन्न विषयों पर प्रश्नों को शॉर्टलिस्ट किया है। पीपीसी 2023 से पहले, पीएम मोदी ने 2018 में 'एग्जाम वॉरियर्स' पुस्तक भी लिखी।

इस पुस्तक की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए अब इसे 11 भारतीय भाषाओं जैसे असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में प्रकाशित किया जा रहा है। हिंदी और अंग्रेजी के संशोधित संस्करण भी प्रकाशित किए गए हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
PPC 2023 Live Updates: Prime Minister Narendra Modi will interact with students, parents and teachers today on January 27 at 11 am under the Pariksha Pe Charcha 2023 program. Pariksha Pe Charcha 2023 event will be held at Talkatora Indoor Stadium, New Delhi and will be telecast live on Doordarshan. This year there have been 38.80 lakh registrations out of which 16 lakh have been registered from state boards and 155 countries.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+