Pariksha Pe Charcha 2020 / परीक्षा पे चर्चा 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 जनवरी (20 January) को सुबह 11 बजे राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में देश-विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा 2020 (Pariksha Pe Charcha 2020) कार्यक्रम के जरिए संवाद करेंगे। जिसका उद्देश्य जल्द शुरु होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों के मन में अक्सर होने वाले तनाव और डर को दूर भगाने की कोशिश करना है। केंद्रीय एचआरडी मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष यह परीक्षा पे चर्चा का तीसरा एडीशन है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा वर्ष 2018 में की गई थी।
इस साल इस कार्यक्रम में देशभर से कुल करीब 2 हजार 200 छात्र जुड़ेंगे। इसमें दिल्ली और एनसीआर से जुड़ने वाले छात्रों का आंकड़ा कुल करीब 1 हजार है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम के अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय एमएचआरडी राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि पहले यह कार्यक्रम 16 जनवरी को होना था। लेकिन इस दौरान देश में पड़ने वाले पोंगल, मकर सक्रांति और ओणम जैसे त्यौहारों को देखते हुए आयोजन की तारीख को 20 जनवरी कर दिया गया है।
मिलेंगे अच्छे परिणाम
इस कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर छात्रों और शिक्षकों समेत अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। पीएम से उन्हें कई बहुमूल्य टिप्स भी मिलते हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री स्वयं यह चाहते हैं कि बच्चे परीक्षा को एक तनावमुक्त माहौल में दें जिसमें उन्हें बिलकुल भी तनाव या दवाब महसूस नहीं होना चाहिए। इसी से परीक्षा का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।
पीएम से मिलेंगे छात्र
एचआरडी मंत्रालय ने बीते दिसंबर महीने में माईगॉव के साथ मिलकर इस कार्यक्रम के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को लेकर एक छोटी निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। सभी से ऑनलाइन एंट्रीज मंगवाई गई थीं। इसमें चयनित छात्रों को जल्द ही दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।