PM Modi DU Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग लेने जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और टेक्नोलॉजी सेंटर के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की भी आधारशिला रखेंगे।
बता दें कि आज के तक के भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश के प्रधानमंत्री छात्रों के साथ मेट्रो का सफर तय कर खुद छात्रों से मिलने उनके कॉलेज पहुंचे हो। मेट्रो के सफर के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से खास बातचीत भी की।
देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेट्रो का सफर
वीडियो में शुरुआत में पीएम मेट्रो के एक खाली डिब्बे में चढ़ते नजर आ रहे हैं, हालांकि बाद में उन्होंने अन्य यात्रियों के साथ बातचीत की तस्वीरें साझा कीं। "दिल्ली मेट्रो से डीयू कार्यक्रम के रास्ते में। अपने सह-यात्रियों के रूप में युवाओं को पाकर खुश हूं,'' उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर साझा की अपने मेट्रो सफर की कुछ खास तस्वीरें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के VC प्रोफेसर योगेश सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में विशेष कविता पढ़ी। और कहा कि, 'ऐसे प्रधानमंत्री कहां मिलते हैं...'. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अद्भुत रूप से प्रभावी, मेहनती और देशप्रेमी भी बताया।
दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं। डीयू का श्रीगणेश 1 मई 1922 को हुआ था। पिछले 100 वर्षों में, विश्वविद्यालय का काफी विकास और विस्तार हुआ है और अब इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं।