Patna News प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न विधाओं में नए-नए कोर्स की शुरुआत होगी। 34 इंजीनियरिंग के तो चार पॉलिटेक्निक संस्थानों में नए कोर्स खोले जाएंगे। एमआईटी मुजफ्फरपुर में एक एमटेक समेत चार कोर्स नए होंगे। इनमें कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनयरिंग, बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन, बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में 60-60 सीटें जबकि एक एमटेक कोर्स ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में 30 सीटें मिली हैं।
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर को भी 60 सीटों के साथ एक नया कोर्स फूड प्रोसेसिंग एंड प्रीजर्वेशन मिला है। यह कोर्स बिहार के महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में एकमात्र मुजफ्फरपुर के साथ बीसीई भागलपुर में खोलने की अनुमति दी गई है।
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की बैठक में विभिन्न विधाओं एवं शाखाओं में नए कोर्स एवं ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया है। कई शाखाओं में सीटों में वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। निर्णय के बाद विभाग के सचिव ने प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग एवं राजकीय पॉलिटेक्निक एवं महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों को पत्र भेजा है। प्रचारियों समिति के निर्णय के आलोक में सुझाए गए कोर्स के लिए अब एआईसीटीई से अप्रूवल प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन पॉलिटेक्निक ब्रांचों में 30 से 60 हुई सीटें
जीपी भागलपुर : टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
जीपी पटना 7 : सेरामिक इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल व प्रिटिंग इंजीनियरिंग
एनजीपी पटना 13 : मेकेनिकल ऑटोमोबाइल
जीडब्ल्यूपी पटना-डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
फूड प्रोसेसिंग कोर्स से महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ेंगे
बेला औधोगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बेला के औधोगिक क्षेत्र में चल रहे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में फूड प्रोसेसिंग कोर्स खुलने से महिलाओं के रोजजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्राचार्य डॉ वरुण राय ने कहा कि यह कोर्स बिहार में महिला पॉलिटेक्निक में सिर्फ उनके संस्थान में खोलने का निर्णय लिया गया है। बियाडा में काफी संख्या में फूड प्रोसेसिंग यूनिट हैं। इनमें पास आउट छात्राओं को रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी।