नेशनल इंसटीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क- एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 (NIRF Rankings 2022) की घोषणा केंद्रिय शिक्षा मंत्री द्वारा वर्चुअल कॉनफ्रेंस के माध्मयम से की जाएगी। ये वर्चुअल कॉनफ्रेंस शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 को केंद्रिय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा की जाएगी। जिसमें वह एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की घोषणा करेंगे। 15 जुलाई को होने वाली इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को लेकर सूचना मंगलवार 12 जुलाई को जारी की गई थी।
एनआईआरएफ रैंकिंग को लेकर जारी सूचना
मंगलवार, 12 जुलाई 2022 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की घोषणा को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना जारी कर बताया कि केंद्रिय शिक्षा मंत्री द्वारा 15 जुलाई 2022 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की घोषणा की जाएगी। एनआईआरएफ की घोषणा धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सुबहा 11 बजे वर्चुअल कॉनफ्रेंस के माध्मयम से की जाएगी
एनआईआरएफ रैंकिंग 2022
एनआईआरएफ रैंकिंग हर साल की जाती है। जिसमें भारते के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को विभिन्न श्रेणीयों में रैंक दी जाती है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 11 श्रेणीयों में जारी की जाती है। जिन 11 श्रेणीयों में एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की जाती है वह कुछ इस प्रकार है।
1. ओवरऑल
2. यूनिवर्सिटी
3. मैनेजमेंट
4. कॉलेज
5. फार्मेसी
6. मेडिकल
7. इंजीनियरिंग
8. आर्किटेक्चर
9. डेंटल
10. लॉ
11. रिसर्च इंस्टीट्यूशन
इस साल भारत में कॉलेजों की संख्या बड़ी है और उन सभ संस्थानों और कॉलेजों ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के लिए अप्लाई किया है। इस साल कुल 7254 उच्च शिक्षण संस्थानों नें एनआईआरएफ रैंकिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले हैं। जिसकी घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी। पिछले साल 2021 में शिक्षण संस्थानो की संख्या 6272 थी जो बढ़ कर 7254 हो गई है।
पिछले साल का की एनआईआरएफ रैंकिंग
एनआईआरएफ रैंकिंग पिछले साल (2021) में 9 सितंबर को जारी की गई थी। उस दौरन जारी एनआईआरएफ रैंकिंग के मुताबिक मैनेजमेंट श्रेणी में आईआईएम अहमदावाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान अपने नाम किया था। वहीं मेडिकल श्रेणी में एआईआईएमएस (AIIMS) ने प्रथम स्थान हासिल किया।