New Education Policy 2020: इन 6 राज्यों में STARS परियोजना शुरू, लगेगी 5718 करोड़ की लागत

New Education Policy 2020 STARS Project: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ड्राफ्ट 29 जुलाई को देश के सामने प्रस्तुत किया गया, संसद में चर्चा के बाद नई शिक्षा नीति बिल (NEP 2020) को पारित कर दिया गया।

By Careerindia Hindi Desk

New Education Policy 2020 STARS Project Details In Hindi: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ड्राफ्ट 29 जुलाई को देश के सामने प्रस्तुत किया गया, संसद में चर्चा के बाद नई शिक्षा नीति बिल (NEP 2020) को पारित कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 14 अक्टूबर, बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति के तहत विश्व बैंक द्वारा समर्थित STARS परियोजना को मंजूरी दे दी है। STARS परियोजना 2020 मुख्य रूप से राज्यों को स्कूल शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए लागू की गई है।

New Education Policy 2020: इन 6 राज्यों में STARS परियोजना शुरू, लगेगी 5718 करोड़ की लागत

इन राज्यों में लागू होगी STARS परियोजना
जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) को लागू करना शुरू कर दिया है और इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में इसने राज्यों (STARS) प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रेंथिंग टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स को मंजूरी दी है। केंद्रीय प्रायोजित स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा को कवर करेगा। विश्व बैंक द्वारा समर्थित परियोजना की लागत 5,718 करोड़ रुपये है। परियोजना का उद्देश्य स्कूल शिक्षा परिणामों के विकास और सुधार में राज्यों का समर्थन करना है।

STARS परियोजना ले फायदे
इस अनुमोदन के साथ, STARS परियोजना निकट भविष्य में राष्ट्र के छह राज्यों में शिक्षा परिणामों में सुधार के लिए राज्यों का समर्थन करेगी। इस परियोजना को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के तहत एक नई केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया जाएगा।

यह परियोजना राज्यों को विकास, कार्यान्वयन, मूल्यांकन और सुधार के साथ हस्तक्षेपों को सुधारने में मदद करेगी ताकि शिक्षा के परिणामों में सुधार हो और स्कूल बेहतर श्रम बाजार के परिणामों के लिए संक्रमण रणनीतियों का काम कर सकें।

इसके साथ ही, मंत्रिमंडल ने आज रुपये के विशेष पैकेज को भी मंजूरी दी है। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 520 करोड़ - जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड से नगरनार स्टील प्लांट को भी ध्वस्त कर दिया है।

  • स्‍टार्स परियोजना स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय (एमओई) के तहत एक नई केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के रूप में लागू की जाएगी।
  • राष्‍ट्रीय आकलन केन्‍द्र, परख की स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्‍वतंत्र एवं स्‍वायत्तशासी संस्‍थान के रूप में स्‍थापना और सहायता करना।
  • इस परियोजना में 6 राज्‍य - हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, केरल और ओडिशा शामिल हैं। इन पहचान किए राज्‍यों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के विभिन्‍न उपायों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इस परियोजना के अतिरिक्‍त 5 राज्‍यों- गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड, झारखंड और असम में इसी प्रकार की एडीबी वित्त पोषित परियोजना लागू करने की भी कल्‍पना की गई है। सभी राज्‍य अपने अनुभव और श्रेष्‍ठ प्रक्रियाएं साझा करने के लिए एक दूसरे राज्‍य के साथ भागीदारी करेंगे।

स्‍टार्स परियोजना बेहतर श्रम बाजार परिणामों के लिए बेहतर शिक्षा परिणामों और स्‍कूलों द्वारा पारगमन रणनीतियों के साथ काम करने के लिए प्रत्‍यक्ष जुड़ाव के साथ उपायों को विकसित करने, लागू करने, आकलन करने और सुधार करने में राज्‍यों की मदद चाहती है। स्‍टार्स परियोजना का समग्र फोकस और इसके घटक गुणवत्ता आधारित शिक्षण परिणामों की राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के उद्देश्‍यों के साथ पंक्तिबद्ध है।

इस परियोजना में चुनिंदा राज्‍यों में हस्‍तक्षेपों के माध्‍यम से भारतीय स्‍कूली शिक्षा प्रणाली में समग्र निगरानी और मापक गतिविधियों में सुधार लाने की कल्‍पना की गई है। यह परियोजना इन परिणामों के साथ निधियों की प्राप्ति और वितरण को जोड़कर वास्‍तविक परिणामों के साथ इनपुट और आउटपुट के रखरखाव के प्रावधान से ध्‍यान केन्द्रित करने में बदलाव करती है।

स्‍टार्स परियोजना के दो प्रमुख घटक हैं:
1) राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इस परियोजना में निम्‍नलिखित उपायों की कल्‍पना की गई है, जिनसे सभी राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेश लाभान्वित होंगे:

  • छात्रों के प्रतिधारण, संक्रमण और समापन दरों के बारे में मजबूत और प्रामाणिक डेटा प्राप्‍त करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की राष्‍ट्रीय डेटा प्रणालियों को मजबूत बनाना।
  • राज्‍य प्रोत्‍साहन अनुदान (एसआईजी) के माध्‍यम से राज्‍यों के शासन सुधार एजेंडा को प्रोत्‍साहन देकर राज्‍यों के पीजीआई अंकों में सुधार लाने में शिक्षा मंत्रालय की मदद करना।
  • शिक्षण मूल्‍यांकन प्रणालियों को मजबूत बनाने में सहायता करना।
  • राष्‍ट्रीय आकलन केन्‍द्र (परख) स्‍थापित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों में मदद करना। ऐसे केन्‍द्र के कार्यों में ऑनलाइन पोर्टलों (उदाहरण के लिए शगुन और दीक्षा), सोशल एवं अन्‍य मीडिया, तकनीकी कार्यशालाओं, राज्‍य भ्रमणों और सम्‍मेलनों के माध्‍यम से अन्‍य राज्‍यों के साथ इन अनुभवों के संग्रहि‍त, क्‍यूरेटिंग और साझा करके संचालन हेतु चुनिंदा राज्‍यों के अनुभव से लाभ उठाना शामिल है।
  • इसके अलावा स्‍टार्स परियोजना में राष्‍ट्रीय घटक के तहत आकस्मिकता, आपातकालीन प्रतिक्रिया घटक (सीईआरसी) शामिल हैं जो इसे किसी प्राकृतिक, मानव निर्मित और स्‍वास्‍थ्‍य आपदाओं के लिए अधिक जवाबदेह बनाएंगे। ये स्‍कूल बंदी/ बुनियादी ढांचा हानि, अपर्याप्‍त सुविधाएं और रिमोर्ट लर्निंग में सहायता प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसी शिक्षण हानि को बढ़ावा देने वाली स्थितियों से निपटने में सरकार की मदद करेंगे। सीईआरसी घटक वित्त पोषण के त्‍वरित पुन: वर्गीकरण और सहज वित्तीय अनुरोध प्रकियाओं के उपयोग में मदद करेगा।

2) राज्‍य स्‍तर पर, परियोजना में निम्‍नलिखित परिकल्‍पनाएं की गई हैं:-

  • शुरुआती बाल शिक्षा एवं आधारभूत शिक्षण को सशक्‍त बनाना
  • शिक्षण आकलन प्रणालियों में सुधार लाना
  • शिक्षक के विकास और स्‍कूल के नेतृत्‍व के माध्‍यम से क्‍लास रूम के निर्देश एवं सुधार को सशक्‍त करना
  • उन्‍नत सेवा आपूर्ति के लिए शासन एवं विकेंद्रित प्रबंधन
  • स्‍कूल से वंचित बच्‍चों को मुख्‍यधारा में लाकर, कैरियर मार्गदर्शन तथा परामर्श देकर, इंटर्नशिप देकर स्‍कूलों में व्‍यवसायिक शिक्षा को सशक्‍त बनाना।

आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के हिस्‍से के रूप में पीएम ई-विद्या, आधारभूत साक्षरता एवं न्‍यूमरैसी मिशन तथा राष्‍ट्रीय पाठ्यक्रम एवं शुरूआती बाल देखभाल तथा शिक्षा के लिए कार्यक्रम जैसी पहलों पर जोर देना भी स्‍टार्स परियोजना का लक्ष्‍य है।

चुनिंदा राज्‍यों में ग्रेड तीन भाषा में न्‍यूनतम दक्षता पाने वाले छात्रों की संख्‍या में वृद्धि होना, माध्‍यमिक स्‍कूल की पढ़ाई पूरी करने की दर में सुधार, सरकारी सूचकांक में सुधार, शिक्षण मूल्‍यांकन प्रणालियों की मजबूती, राज्‍यों के बीच शिक्षण सुविधाओं के लिए साझेदारी का विकास, और बीआरसी एवं सीआरसी के प्रशिक्षण के द्वारा विकेंद्रित प्रबंधन के लिए योजना तथा प्रबंधन क्षमता की मजबूती, उन्‍नत शिक्षा सेवा वितरण के लिए प्रधानाध्‍यापकों एवं प्रधानाचार्यों के प्रशिक्षण द्वारा स्‍कूल के प्रबंधन की मजबूती जैसे राज्‍य स्‍तर पर सेवा वितरण में सुधार होना, इस परियोजना के कुछ ध्‍यान देने वाले परिणाम हैं।

New Education Policy 2020 STARS Project PDF In English

New Education Policy 2020 STARS Project PDF In Hindi

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
New Education Policy 2020 STARS Project Details In Hindi: The draft of the new National Education Policy 2020 was presented to the country on 29 July, after discussion in Parliament, the new Education Policy Bill (NEP 2020) was passed. Union Minister Prakash Javadekar today said on Wednesday, 14 October, that the Union Cabinet chaired by Prime Minister Narendra Modi approved the STARS project supported by the World Bank under the new education policy. The STARS Project 2020 is mainly implemented to strengthen the school education system to the states.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+