NESTS EMRS Admit Card 2023: नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कर्मचारी चयन परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। एनईएसटीएस ईएमआरएस परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एक बार जारी होने के बाद https://emrs.tribal.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा का आयोजन 10391 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें से 6329 रिक्तियां टीजीटी और हॉस्टल वार्डन की है तो 4062 रिक्तियां टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की है। इन पदों की रिक्तियों को भरने के लिए एनआईएसटीएस द्वारा 7, 8, 14 और 15 अक्टूबर 2023 को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
जारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनईएसटीएस ईएमआरएस परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर अपनी नजर बनाएं रखें।
कैसे करें NESTS EMRS 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड?
चरण 1 - उम्मीदवार NESTS की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
चरण 2 - वेबसाइट पर दिए गए "NESTS EMRS 2023 एडमिट कार्ड" के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुलेगा।
चरण 4 - इस नए पेज पर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें।
चरण 4 - लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5 - प्रदर्शित एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लें।
नोट - उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा स्थल पर उन्हें परीक्षा एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश निषेध है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में हो रही दिक्कत के दौरान उम्मीदवार वर्किंग टाइम में हेल्पलाइन नंबर 011-22240112 पर संपर्क करें या फिर वह emrs.recruitment23@gmail.com पर ईमेल भी भेज सकते हें।