NEET UG 2020: एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2020 (NEET UG Exam 2020) नीट यूजी 2020 आवेदन प्रक्रिया आज 6 जनवरी 2020 हो जाएगी। आवेदन विंडो आज यानी 6 जनवरी रात 11:50 बजे बंद होगी। उम्मीदवार एनईईटी (यूजी) -2020 (NEET UG 2020) के लिए एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।नीट यूजी 2020 परीक्षा 3 मई को आयोजित की जाएगी।
नीट यूजी 2020 आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
स्कैन पासपोर्ट साइज फोटो ( 10 kb से 200 kb)
स्कैन पोस्ट कार्ड साइज फोटो (50 kb - 300 kb)
स्कैन हस्ताक्षर (4 kb to 30 kb)
स्कैन अंगूठे का निशान (10 kb to 50 kb)
नीट 2020 परीक्षा डिटेल
3 मई को को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, ओडिया, गुजराती, असमिया और कन्नड़ भाषाओं में आयाोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे - फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। जीवविज्ञान के दो उप-खंड हैं - जूलॉजी और बॉटनी।
नीट यूजी प्रश्न पत्र में कुल 180 प्रश्न होंगे। भौतिकी और रसायन विज्ञान अनुभाग में प्रत्येक में 45 प्रश्न होंगे। बायोलॉजी सेक्शन में 90 सवाल (जूलॉजी के 45 सवाल और बॉटनी के 45 सवाल) होंगे । नीट का परिणाम प्रतिशत के रूप में जारी किया जाएगा। 2020 से, एम्स और जेआईपीएमईआर सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जाएगी।