NEET SS Result 2023 Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-सुपर स्पेशलिटी या नीट एसएस 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि NEET-SS देश भर के संस्थानों में DM/MCh और DrNB सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा है। जो कि 29 और 30 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसके व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 25 अक्टूबर के बाद nbe.edu.in पर साझा किए जाएंगे।
परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी देते हुए बोर्ड ने बताया कि जो उम्मीदवार अपने-अपने ग्रुप में 50वें परसेंटाइल स्कोर या उससे ऊपर स्थान पर रहे हैं, उन्होंने परीक्षा में क्वालीफाई कर लिया है।
NEET-SS 2023 में 50वें परसेंटाइल पर ग्रूप-वाइज कट-ऑफ स्कोर ये हैं:
- एनेस्थिसियोलॉजी: 315
- ईएनटी: 335
- मेडिकल: 249
- सूक्ष्म जीव विज्ञान: 399
- प्रसूति एवं स्त्री रोग: 307
- आर्थोपेडिक्स: 320
- बाल चिकित्सा: 273
- पैथोलॉजी: 309
- औषध विज्ञान: 385
- मनोरोग: 352
- रेडियोडायग्नोसिस: 311
- श्वसन चिकित्सा: 327
- सर्जिकल: 287
इसके अलावा, बोर्ड ने बताया कि इन ग्रूप में कुल 15 प्रश्न गलत पाए गए और उन प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूर्ण अंक दिए गए हैं, भले ही उन्होंने इन प्रश्नों का प्रयास किया हो या नहीं। रिजल्ट नोटिफिकेशन में लिस्ट दी गई है।
नीट एसएस 2023 के तहत प्रवेश के लिए सामान्य काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा की जाएगी और इस संबंध में अधिक जानकारी mcc.nic.in पर साझा की जाएगी।