KVS PRT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 13404 प्राइमरी शिक्षकों (पीआरटी) की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। केवीएस पीआरटी परीक्षा 2023 में उपस्थित उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि केवी द्वारा निकाली गई 13404 रिक्तियां पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए हैं। भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा पास कर कुल 19933 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाएं है।
कब होगी केवीएस पीआरटी इंटरव्यू राउंड
केवीएस पीआरटी परीक्षा 2023 के बाद परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड का आयोजन 3 नवंबर से 8 नवंबर 2023 के बीच किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड पूरा होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। केवीएस द्वारा इंटरव्यू से संबंधित जारी अधिसूचना के अनुसार "साक्षात्कार स्थल का पता साक्षात्कार पत्र में दिया जाएगा।" केवीएस द्वारा इंटरव्यू लेटर यानी साक्षात्कार पत्र पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर इंटरव्यू स्थान चेक कर सकते हैं।
केवीएस पीआरटी 2023 कट ऑफ
यूआर - 135.0913
ईडब्ल्यूएस - 127.4651
ओबीसी - 127.2476
एससी - 121.6619
एसटी - 103.3192
ओह - 118.3129
वीएच - 110.661
केवीएस पीआरटी परीक्षा रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें
चरण 1 - पीआरटी परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए 'Announcement सेक्शन' पर जाएं।
चरण 3 - इस सेक्शन पर दिए गए 'चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट' (List of Shortlisted Candidates for PTR Interview) पर क्लिक करें।
चरण 4 - लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रिजल्ट की पूरी पीडीएफ आ जाएगी।
चरण 5 - उम्मीदवार पीडीएफ को डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें।
कब हुई केवीएस पीआरटी परीक्षा 2023
केवीएस पीआरटी परीक्षा 2023 का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच किया गया था। लंबे इंतजार के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ है।