नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में (जेएनयू) बीते रविवार को हुए नकाबपोशों के उपद्रव के बाद पहली बार बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) में उच्च-शिक्षा विभाग के सचिव अमित खरे से मुलाकात कर उन्हें उक्त घटनाक्रम से लेकर जेएनयू प्रशासन द्वारा कैंपस के हालात फिर से सामान्य करने के लिए उठाए जा रहे तमाम कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे जेएनयू के कुलपति प्रो़ जगदीश कुमार और रेक्टर (सैकेंड़) प्रो़ सतीश चंद्र गारकोटी एमएचआरडी आए और उन्होंने उच्च-शिक्षा विभाग के सचिव के साथ जेएनयू के मसले को लेकर एक अहम बैठक की। जिसमें मंत्रालय के केंद्रीय विश्वविद्यालयों से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी संभालने वाले संयुक्त सचिव जी.होसूर भी मौजूद थे।
आधे से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन
जेएनयू कुलपति ने उच्च-शिक्षा विभाग के सचिव को बताया कि विश्वविद्यालय में सर्वर कक्ष को पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसमें अब तक कुल करीब 4 हजार से अधिक छात्रों ने विंटर सेमिस्टर की परीक्षाओं के लिए बढ़ी हुई हॉस्टल फीस भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इससे यह साफ हो जाता है कि जेएनयू में 50 फीसदी से अधिक छात्रों ने परीक्षा देने और कैंपस में पढ़ने के लिए अपनी स्वीकृति दी है। जबकि इसके उलट संस्थान का माहौल खराब करने के लिए विरोध-प्रदर्शन में विश्वास रखने वाले छात्रों की संख्या काफी कम नजर आ रही है। आंकड़ों के हिसाब से अभी देश के अलग-अलग राज्यों से जेएनयू में पढ़ रहे छात्रों की कुल संख्या 8 हजार 500 के करीब है।
20 जनवरी तक बढ़ेगा रजिस्ट्रेशन
कुलपति ने यह भी कहा कि हमारी कोशिश जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में शांति बहाल करने और हालात सामान्य करने की है। अभी हमने छात्रों को अगले सेमिस्टिर की परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन करने के लिए 12 जनवरी तक की समयसीमा निधार्रित की है। लेकिन आगे अगर जरुरत पड़ी तो इसे करीब 20 जनवरी तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।