JNU Semester Registration: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जेएनयू में रविवार रात हुई हिंसा (JNU Violence) के बाद जेएनयू सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन की डेट (JNU Semester 2020 Registration Date) को आगे बढ़ा दिया है। जेएनयू सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र अब 12 जनवरी (12 January) तक आवेदन कर सकते हैं। जेएनयू रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा कि कुछ उपद्रवियों ने विश्वविद्यालय की सूचना और संचार सेवा (सीआईएस) को खराब कर दिया है, जिसके चलते जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया की तारीख रविवार तक बढ़ा दी है क्योंकि सर्वर अभी तक सही नहीं हुए हैं।
रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा कि कुछ उपद्रवियों ने सीआईएस डेटा सेंटर की ऑप्टिक फाइबर केबल और बिजली के रैक की सभी तारों को तोड़ दिया है, जिसके चलते जेएनयू क्लाउड और अन्य सूचना और संचार प्रणाली पूरी तरह से बंद हैं। इंट्रानेट, वायर्ड और वायरलेस, परिसर में सिस्टम चालू नहीं हैं।
प्रमोद कुमार ने कहा कि जेएनयू शीतकालीन सेमेस्टर 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बहाल करने के सभी प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही कैम्पस में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और क्षतिग्रस्त उपकरणों को सही करने के प्रयास प्रशासन द्वारा जारी हैं।
रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा कि जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह बिना किसी विलंब शुल्क के 12 जनवरी तक जेएनयू शीतकालीन सेमेस्टर 2020 के इल्ये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय हर छात्र के पंजीकरण की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा, अधिकारी ने कहा कि जेएनयू शीतकालीन सेमेस्टर 2020 के लिए जल्द ही सीआईएस डाटा सेंटर को कार्यशील बनाया जाएगा।
बता दें कि पंजीकरण प्रक्रिया पिछले बुधवार को शुरू हुई थी और रविवार को समाप्त हुई। हॉस्टल शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्रों के संघ ने पंजीकरण बहिष्कार का आह्वान किया था।