JKBOSE 10th Results 2024 Release Date: जम्मू-कश्मीर बोर्ड क्लास 10 द्वि-वार्षिक, प्राइवेट परीक्षा दे चुके छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं वार्षिक (प्राइवेट) और द्वि-वार्षिक परीक्षा रिजल्ट का इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर देख सकते हैं।
बता दें कि बीते दिनों यानी 7 नवंबर को जम्मू-कश्मीर बोर्ड द्वारा जेकेबीओएसई कक्षा 12वीं वार्षिक (प्राइवेट) और द्वि-वार्षिक परीक्षा रिजल्ट जारी किया गया। इसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड द्वारा जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं वार्षिक (प्राइवेट) और द्वि-वार्षिक परीक्षा रिजल्ट भी जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा।
जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा रिजल्ट 2024 कब आयेगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा इस हफ्ते ही जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं प्राइवेट/द्वि-वार्षिक परीक्षा रिजल्ट जारी किया जायेगा। हालांकि इस संबंध में जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है। जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी करने के संबंध में विशेष जानकारी जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक एक्स हेंडिल पर देखी जा सकती है। परीक्षा दे चुके छात्रों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।
JKBOSE 10th Results प्राइवेट, द्वि-वार्षिक परीक्षा 2024 कब हुई?
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं प्राइवेट, द्वि-वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन अगस्त में किया गया। जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 24, 27, 29, 30 और 2, 4, 6,7, 9, 11 और 13 सितंबर 2024 को आयोजित की गई। जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं प्राइवेट, द्वि-वार्षिक परीक्षा 2024 दोपहर की शिफ्ट में यानी दो बजे से आयोजित की गई।
JKBOSE 10th Bi-annual, Private Result 2024 Link
वहीं जेकेबीओएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 24 अगस्त 2024 से लेकर 11 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई। जेकेबीओएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं सभी स्ट्रीम यानी आर्ट्स, साइंस, होम साइंस और कॉमर्स के लिए आयोजित की गई। जम्मू-कश्मीर बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गई।
JKBOSE 10th Bi-annual, Private Result 2024 स्कोरकार्ड कैसे चेक करें
जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) जल्द ही 10वीं कक्षा का परिणाम 2024 जारी करेगा। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप अपना रिजल्ट स्कोरकार्ड से देख सकते हैं:
चरण 1. जेकेबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
चरण 2. रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3. कक्षा 10वीं प्राइवेट/द्वि-वार्षिक रिजल्ट लिंक चुनें।
चरण 4. अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी सही-सही भरें।
चरण 5. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 6. रिजल्ट डाउनलोड करें।
चरण 7. भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
JKBOSE 10th Results marksheet पर उल्लिखित विवरण
जेकेबीओएसई 10वीं परिणाम घोषित होने के बाद इन विवरणों को आधिकारिक जेकेबीओएसई वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट मार्कशीट में आमतौर पर निम्नलिखित विवरण होते हैं:
- छात्र का नाम
- छात्र का रोल नंबर
- छात्र द्वारा लिए गए विषयों की सूची
- विषयों में प्राप्त अंक
- कुल अंक
- रिजल्ट अर्थात पास/फेल या कम्पार्टमेंट
- छात्र का डिवीजन/ग्रेड
- स्कूल का नाम और कोड