JEE Main Session 2 Paper 2 Result 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सत्र 2 पेपर 2 की परीक्षा रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही जारी किए जाएंगे। जेईई मेन्स सत्र 2 पेपर 2 के परिणाम jeemain.nta.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवरा लेख में नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
हाल ही में एनटीए द्वारा जेईई मेन्स सत्र 2 पेपर 1 परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल 2023 को घोषित किए गए थे। जेईई मेन्स सत्र 2 पेपर 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पेपर 1 के रिजल्ट घोषित होने के बाद पेपर 2 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जेईई मेन्स सत्र 2 पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन बैचलर इन आर्किटेक्चर (B.Arch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Plan) कोर्स में प्रवेश के लिए किया गया था। वहीं पेपर 1 का आयोजन बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) कोर्स में प्रवेश के लिए किया गया था। पेपर 2 की परीक्षा रिजल्ट पेपर 2ए और पेपर 2बी के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि सत्र 1 और सत्र 2 परीक्षा के रिजल्ट प्रत्येक उम्मीदवार के एनटीए स्कोर के संकलन के लिए विलय किया जाएगा, ताकि उसके अनुसार समग्र रैंक सूची तैयार की जा सकें। इसके साथ जो उम्मीदवार दोनों सत्रों में शामिल हुए उनके द्वारा दोनों सत्रों में प्राप्त एनटीए स्कोर में से सबसे अधिक अंक वाले यानी सर्वश्रेष्ठ अंकों पर विचार किया जाएगा।
उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट की घोषणा के बाद एनटीए द्वारा जेईई सत्र 1 और जेईई सत्र 2 का समग्र रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिसके अनुसार अखिल भारतीय रैंक और श्रेणी रैंक जारी की जाएगी। ये उन उम्मीदवारों के लिए होगी, जिन्होंने सत्र 1 और सत्र 2 दोनों परीक्षाओं में भाग लिया है।
जेईई मेन्स सत्र 2 पेपर 2, 2023 का रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड
चरण 1 - जेईई मेन 2023 पेपर 2 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2 - होमपेज पर दिए गए 'जेईई मेन्स रिजल्ट 2023' बटन पर क्लिक करें।
चरण 3 - उम्मीदवार जेईई मेन रिजल्ट के पेज पर लॉगिन विवरण दर्ज करना है।
चरण 4 - लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद 'सबमिट' के बटन पर क्लिक करें।
चरण 5 - जेईई मेन 2023 पेपर 2 के रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
चरण 6 - जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट लें।
जेईई मेन सत्र 2 पेपर 2 स्कोरकार्ड विवरण
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार की जन्म तिथि
- उम्मीदवार के माता-पिता का नाम
- जेईई मेन 2023 में उम्मीदवार का रोल नंबर
- उम्मीदवार की राष्ट्रीयता
- श्रेणी (आरक्षित या अनारक्षित)
- पात्रता का राज्य कोड
- विशेष विषयों में प्राप्त अंक
- समग्र एनटीए जेईई मेन स्कोर 2023
BE और BTech में क्या है अंतर? कौनसी डिग्री देगी करियर को नई दिशा
कौन है कौशल विजयवर्गीया, जिन्होंने JEE Main के दोनों सत्र में प्राप्त किया परफेक्ट 100 का स्कोर