JEE Advanced AAT Result 2023 Download Link: आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 का रिजल्ट आज, 24 जून 2023 शाम 5 बजे जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर प्रकाशित किया गया है। एएटी परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड नीचे दिए गए आसान चरणों और डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई एडवांस एएटी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 जून को किया गया था। परीक्षा मुख्य तौर पर आर्किटेक्चर कोर्स बी-आर्क में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जो आईआईटी वाराणसी, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की जैसे टॉप संस्थानों में प्रवेश का अवसर प्रदान करती है।
बता दें की जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी गुवाहटी द्वारा किया जाता है ये परीक्षा आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा सबसे पहले एएटी परीक्षा रिजल्ट की घोषणा की जानी थी। लेकिन उसके बाद संस्थान ने इसे आज जारी किये जाने का फैसला लिया। जेईई एडवांस के स्कोरकार्ड उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपल्बध रहेगा। उम्मीदवार अपने इन स्कोर के आधार पर भारत के टॉप संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं जो जेईई एडवांस के स्कोर को स्वीकार करते हैं।
जेईई एडवांस रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
जेईई एडवांस रिजल्ट 2023 कैसे करें डाउनलोड
- एएटी परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए 'जेईई एडवांस एएटी 2023 रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा।
- उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करना है।
- अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- उम्मीदवार अपने रिजल्ट का पीडीएफ भविष्य के संदर्भ में बनाएं साथ ही इसका प्रिंट भी लें।