JEE Advanced 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा- जेईई एडवांस भारत में इंजीनियरिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, इसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इस साल पिछले साल के मुकाबले जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन की संख्या दोगुनी हो रही है।
ना केवल भारतीय मूल व्यक्तियों (पीआईओ) बल्कि भारत के विदेशी नागरिकों (ओसीआई) की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। जेईई एडवांस में पंजीकृत छात्रों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण जेईई मेन्स में मिले छूट के कारण है।
भारत में 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) जिसमें प्रवेश के लिए जेईई मेंस और जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया जाएगा। इस साल जेईई एडवांस्ड में कुल 800 ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है।
आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि जानाकारी अनुसार पिछले वर्ष पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या से दोगुने से अधिक है, जो इस वर्ष आयोजित होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा का शामिल होंगे।
इससे पहले ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवारों संबंधित एक मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था, जिस फैसले का हवाला देते हुए कहा गया कि "जेएबी 2023 द्वारा 06 मार्च, 2023 को आयोजित अपनी आपातकालीन बैठक में निर्णय के प्रभाव पर विचार किया गया है। तदनुसार , जेईई एडवांस 2023 के लिए सूचना विवरणिका में कुछ बदलाव किए गए हैं। ओसीआई/पीआईओ उम्मीदवारों के लिए पात्रता की शर्तें पहले घोषित की गई समान रहेंगी, यानी वे जेईई मेन 2023 में शामिल हुए बिना सीधे जेईई एडवांस्ड 2023 में शामिल होने के पात्र होंगे। यह उपाय केवल वर्ष 2023 के लिए लागू होगा।"
बता दें कि जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो चुकी है। परीक्षा में 2.5 लाख उम्मीदवारों को आईआईटी संस्थानों में प्रवेश प्राप्त होगा। जिसके लिए करीब 1.9 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा का लिए रजिस्टर किया गया है। आईआईटी गुवाहाटी से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 1.46 लाख लड़के है और 44,000 लड़कियां है जो इस साल की आईआईटी एडवांस 2023 की परीक्षा में शामिल होंगे।