डिजिटल के इस दौर में जहां छात्र नई-नई चीजे सिखने और अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई तरह के कोर्स घर बैठे कर रहे हैं। वह अक्सर ही ऐसे कोर्स करना चाहते हैं जिसे उन्हें अच्छी नॉजल भी मिले और वह अपने करियर का फैसाला अपनी रूची के अनुसार कर सकें। इस चक्कर में जितने भी ऑनलाइन कोर्स वह फ्री में या कम से कम पैसो में कर सकते हैं, उन्हें करने का प्रायस करते हैं। इसमें बच्चे तो शामिल है हि साथ ही बड़े भी ऑनलाइन कोर्स का पूरा लाभ उठाने का प्रयत्न करते है। ऑनलाइन कोर्स वो भी फ्री में और सबसे बेहतर तब जब इसे कोई भारतीय विभाग करवाए, तो बात ही क्या होगी। साइंस के क्षेत्र में मुख्य रूप से स्पेस साइंस में दिलच्सपी रखने वाले छात्रों और पेशेवरों के लिए एक इसरो एक ऑनलाइन कोर्स लाई है जो आप बिना किसी फीस के कर सकते हैं।
ये उन सभी छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो स्पेस साइंस में दिलचस्पी रखते हैं या फिर आगे चल कर इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको इस कोर्स के बारे में बताएं।
अंतरिक्ष जिज्ञासा
भारतीय अंतराष्ट्रीय अनुसंधान संगठन - इसरो ने हाल ही में अंतरिक्ष विज्ञान पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल को अंतरिक्ष विज्ञान प्रोद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित के ज्ञान को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया है। इसरो द्वारा एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को टेक्नोलॉजी, एप्लिकेशन और स्पेस साइंस के कोर्स ऑफर किए जाएंगे।
अंतरिक्ष जिज्ञासा के इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह के मंच शामिल है जो इस प्रकार है-
शिक्षा गगन
शिक्षा गगन में छात्रों की पहुंच ई-लर्निंग मटेरियल और अन्य अध्यन समग्री तक करवाई जाएगी। जो ई-क्लास लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से मुमकिल है। छात्रों को खुद को लॉगिन कर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना है जो 3 महीने तक सक्रिय रहेगा और उसी अवधि में छात्रों को अपना कोर्स पूरा करना है।
अंतरिक्ष वार्ता
इसमें छात्रों के साथ अंतरिक्ष मिशन की सफलाताओं की कहानियां, परिणाम और उस दौरान आई समस्याओं के अनुभर के बारे में जानकारी साझा की जाएगी। इस सत्र के दौरन जो छात्र रजिस्टर है वह अपने सवाल भी पोस्ट कर सकते हैं। बड़े तौर आउटरीच प्राप्त करने के लिए लाइव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाएगा।
स्काई-पिक्स
इसमें छात्रों को एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोफिजिक्स, स्पेस साइंस से संबंधित अपनी रचनात्मक कल्पना और प्रतिभा का प्रदर्शन करना है। इसमें छात्र पेंटिंग, फोटोग्राफी और वीडियों प्रस्तुत कर सकते हैं।
अंतरिक्ष नवचर
इस मंच के माध्यम से छात्र अपने विचार, मॉडल, सॉफ्टरवेयर, तकनीक, समस्या समाधान विचार, शोध परिणाम और अन्य रचनात्मक चीजों को प्रस्तुत कर सकते हैं। इसरो समय-समय पर उनकी क्रिएटिविटी का मूल्यांकल करेगा।
अंतरिक्ष प्रश्नोत्तर
ये मंच छात्रों के लिए क्वीव प्लेटफॉर्म है। जिसमें अंतरिक्ष आधारित घटनाओं के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे। कोर्स के दौरान छात्रों को इसरो द्वारा बनाई स्पेसक्विज में भाग लेना है और पास होने है।
स्पार्क-स्पेस पार्क
ये इसरो का पहला 3 डी वर्चुअल स्पेस पार्क है। इस पार्क में संग्रहालय, थिएटर, लाइफ-साइज रॉकेट वाला बगीचा, झील के किनारे कैफे, वेधशाला और बच्चो के खेलने के लिए एक क्षेत्र शामिल है।
कोर्स की जानकारी
इसरो द्वारा निकाले गए कोर्स में छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान, भौगोलिक सूचना प्रणाली, प्रोद्योगिकि, अनुप्रयोग, रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। इसी के साथ इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र ई-लर्निंग मटेरियल और कंटेंट तक पहुंच बनाने के सक्षम होंगे। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को ऑनलाइन गतिविधियों और असेसमेंट में भाग लेना होगा तभी वह कोर्स पूरा होने का सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे। उम्मादवारों को ये भी बता दे की कोर्स की अवधि कुल 3 महीने की है तो जो भी उम्मीदवार इस कोर्स में प्रवेश ले रहे हैं उन्हें बता दें की उन्हें ये कोर्स इसी अवधि के भीतर पूरा करना है।
अंतरिक्ष जिज्ञासा प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेश कैसे करें?
1. इसरो के अंतरिक्ष जिज्ञासा लर्निंग प्रोग्राम के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट jigyasa.iirs.gov.in पर जाना है।
2. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ज्वाइन बटन पर क्लिक करना है।
3. ज्वाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
4. नए खुले इस पेज पर आपको रजिस्टर करना है।
5. रजिस्टर करने के बाद छात्र इस कोर्स में प्रवेश होकर आनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।