Re-NEET 2024: नीट यूजी परीक्षा परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए गए हैं। जिसमें की देश भर में 67 छात्रों ने AIR 1 हासिल की है। इसके अलावा, दो छात्रों ने 719 और 718 अंक हासिल कर AIR 2 और AIR 3 प्राप्त की है जो कि बहुत ही हैरान कर देनी वाली बात है।
दरअसल, नीट यूजी परीक्षा में एक सवाल 4 अंक का होता है और गलत उत्तर होने पर एक अंक काट दिया जाता है, जिसका सीधा अर्थ यह है कि यदि आप परीक्षा में एक सवाल छोड़ कर आते हैं तो आपको कुल 716 अंक मिलेंगे और यदि आप परीक्षा में एक सवाल गलत करके आते हैं तो आपके कुल 715 अंक आएंगे।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर एनटीए ने नीट यूजी परिणाम में 719 और 718 अंक कैसे दिए? एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने एक्स पर आधिकारिक पोस्ट जारी करते हुए बताया कि जिन छात्रों को प्रश्न पत्र मिलने में देरी हुई थी उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं और यह ग्रेस मार्क्स कुल 1568 छात्रों को मिले हैं।
खैर यह तो रही अटपटे अंकों की बात! अब बात करते हैं कि 720 अंक पाने वाले टॉप छात्रों की जिनमें से 6 छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के हैं। नीट यूजी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें की हर साल एक या दो छात्र ही AIR 1 हासिल कर पाते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब नीट यूजी परीक्षा में 67 छात्रों ने पूरे अंक हासिल किए हो और उनमें से भी 6 छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के हो।
इन सब बातों के बीच पटना में हुए नीट यूजी 2024 पेपर लीक की खबर एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। जिसका केस भारत के सर्वोच्च न्यायलय में पहले से ही दर्ज है। पेपर लीक वाले केस पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही सुनवाई की जाएगी।
समय से पहले क्यों आया नीट रिजल्ट 2024?
छात्रों का आरोप है कि एनटीए ने NEET Scam 2024 को छिपाने के लिए लोकसभा चुनाव परिणाम तिथि का सहारा लिया। चूंकी 4 जून 2024 को सभी मीडिया संस्थान लोकसभा चुनाव परिणाम में व्यस्थ थे और एनटीए ने उसी दिन पीछे से नीट यूजी परिणाम 2024 घोषित कर दिए ताकि परिणाम से संबंधित कोई खबर न फैले। हालांकि, नीट यूजी परिणाम जारी होने की आधिकारिक तिथि 14 जून 2024 तय की गई थी।
क्या फिर से होगी नीट यूजी परीक्षा 2024?
NEET UG Scam 2024 को देखते हुए सोशल मीडिया एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर परीक्षा को दोबारा से आयोजित करने की मांग उठाई जा रही है। लेकिन, एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर नीट यूजी परिणाम 2024 से संबंधित छात्रों के सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। जिससे की मेडिकल कोर्स में प्रवेश पाने वाले इच्छुक छात्रों की Re-NEET होने की उम्मीद कम हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- NEET UG 2024 Toppers List: नीट यूजी में 67 छात्रों ने हासिल की रैंक 1, डाउनलोड करें PDF