Indore News: मध्य प्रदेश इंदौर के सरकारी स्कूलों में इस बार 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकेंगी। यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपनी तैयारी परखने के लिए अंतिम मौका होता है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब यह परीक्षा नहीं होगी। सरकारी स्कूलों में जनवरी में अर्धवार्षिक परीक्षा होगी। इसका टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 1 जनवरी और 12वीं की 2 जनवरी से होगी। इसके अलावा इन क्लासों की प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी और मुख्य परीक्षा मार्च से शुरू होगी। फिलहाल टीचर्स का मुख्य लक्ष्य कोर्स पूरा कराना है। अर्धवार्षिक परीक्षा के लेट होने से अब तक कोर्स पूरा नहीं हो सका है। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन ने बताया कि परीक्षाएं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से तय होती हैं। अभी हमारे पास अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल आया है, जो कि जनवरी में होंगी। प्री बोर्ड को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जनवरी में अर्धवार्षिक परीक्षा होने से प्री बोर्ड की उम्मीद कम हैं।
10वीं का टाइम टेबल
तारीख विषय
1 जनवरी हिंदी
3 जनवरी उर्दू
7 जनवरी सामाजिक विज्ञान
11 जनवरी गणित
14 जनवरी संस्कृत
17 जनवरी अंग्रेजी
20 जनवरी विज्ञान
12वीं का टाइम टेबल
तारीख विषय
2 जनवरी हिंदी
4 जनवरी अंग्रेजी
6 जनवरी फिजिक्स, इकोनॉमिक्स,
10 जनवरी बायोलॉजी
13 जनवरी बायोटेक्नालॉजी
15 जनवरी पोलिटिकल साइंस
18 जनवरी केमिस्ट्री, इतिहास, बिजनेस स्टडीज
21 जनवरी गणित
छात्रों को इंडस्ट्रियल स्किल सिखाने का मौका
नई शिक्षा नीति के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अब स्कूल के छात्रों को इंडस्ट्रियल स्किल सिखाने का मौका दिया जाएगा। यह सुविधा केवल सीबीएसई से मान्यताप्राप्त स्कूलों के लिए होगी। इसके साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 5 हजार विद्यार्थियों को ऑफलाइन अप्रेंटिसशिप भी कराई जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को डिजाइन थिंकिंग, कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और डाटा एनालिसिस समेत अन्य नए विषयों की जानकारी दी जाएगी।
इंजीनियरिंग पीजी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप आवेदन 31 तक
एआईसीटीई की पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट pgscholarship.aicte-india.org पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने गेट, GPAT या CEED पास किया है और AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थानों या कार्यक्रमों में हैं, वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोहरी डिग्री एकीकृत कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र भी नौवें सेमेस्टर के बाद छात्रवृत्ति के हकदार होंगे, लेकिन उनके अंतिम वर्ष के लिए उनका सीजीपीए 8 या उससे अधिक होना चाहिए।
राज्य कौशल प्रतियोगिता के लिए 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन का अवसर
कुशल एवं हुनरमंद युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मप्र राज्य कौशल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए विभिन्न कौशल के इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर तक पंजीयन करा सकते हैं। प्रतिभागी के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभावान युवक-युवतियों को इंडिया स्किल एवं विश्व कौशल प्रतियोगिता-2024 में देश का प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा। प्रतिभागी वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in एवं www.mpskills.gov.in पर पंजीयन करवा सकते हैं।
एनआईएफटी यूजी और पीजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी को
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) में सभी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही ही है। अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। यहां पर डिजाइन ग्रेजुएशन में एक्सेसरी डिजाइन, निटवेअर, फैशन कंम्यूनिकेशन, लेदर, फैशन, टेक्सटाइल डिजाइन, आदि में प्रवेश ले सकते हैं। यूजी व पीजी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी।