IIT Roorkee और Imarticus Learning ने एचआर मैनेजमेंट और एनालिटिक्स सर्टिफिकेट प्रोग्राम किया लॉन्च, देखें डिटेल

IIT Roorkee to Launch HR Management and Analytics certificate programme: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों रुड़की में छात्रों के लिए नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है। आईआईटी रुड़की में अब छात्र एचआर यानी ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट कोर्स भी कर पाएंगे और इसके साथ ही एनालिटिक्स कोर्स भी ऑफर किये जाएंगे।

IIT Roorkee और Imarticus Learning ने एचआर मैनेजमेंट और एनालिटिक्स सर्टिफिकेट प्रोग्राम किया लॉन्च

आईआईटी रुड़की के सीईसी ने इमार्टिकस लर्निंग के सहयोग से डाटा संचालित एचआर प्रबंधन कोर्स और एनालिटिक्स सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की है। बता दें कि आईआईटी रुड़की द्वारा लॉन्च किये जाने वाले इन नए कोर्स का मुख्य फोकस मानव संसाधन प्रक्रियाओं को अनुकूलित करना है और इसके संगठनात्मक प्रदर्शन को बढ़ावा देना है।

क्या होगी आईआईटी रुड़की द्वारा ऑफर किए जाने वाले कोर्सज की अवधि

आईआईटी रुड़की द्वारा लॉन्च किये जाने वाला डाटा संचालित एचआर प्रबंधन और एनालिटिक्स कोर्स की अवधि केवल 6 माह की है क्योंकि ये एक सर्टिफिकेट कोर्स है। जिसके लिए 100 घंटे का लाइव प्रशिक्षण कोर्स में शामिल होने वाले छात्रों को प्रदान किया जाएगा।

कोर्स में क्या कुछ होगा नया

एचआर प्रबंधन और एनालिटिक्स सर्टिफिकेट कोर्स में सैद्धांतिक अवधारणाएं और व्यावहारिक अभ्यास दोनों की ही शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को सप्ताहांत (Weekend) पर होने वाली लाइव कक्षाओं में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इसके साथ उन्हें विभिन्न उपकरणों के माध्यम से उन्हें आवश्यक सांख्यिकीय उपकरण, एक्सेल और उन्नत मशीन लर्निंग एल्गोरिदम में दक्षता हासिल करने का अवसर भी प्राप्त होगा।

आईआईटी रुड़की द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य के अनुसार बात करें तो इस कोर्स में 8 या उससे अधिक वास्तविक दुनिया के मामलों पर अध्ययन करें और उन्हीं मुद्दों पर काम करेंगे, जिसके माध्यम से प्राप्त ज्ञान को वह व्यावहारिक परिदृश्यों में लागू करने की अनुमति प्रदान करता है।

इन विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स करने बाद उम्मीदवारों को सीईसी आईआईटी रुड़की से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्राप्त होगा, जो उनके सीवी को आगे आने वाले भविष्य के लिए और अधिक प्रभावी बनाएगा।

क्या कहते इमार्टिकस लर्निंग के संस्थापक और आईआीटी के प्रोफेसर

जैसा की आपको ऊपर बताया कि आईआईटी रुड़की द्वारा लॉन्च किये जाने वाले कोर्स इमार्टिकस लर्निंग के सहयोग से शुरू किये जा रहे हैं तो आपके लिए ये भी जानना आवश्यक है कि इस विषय पर उनके संस्थापक का क्या कहना है।

इमार्टिकस लर्निंग के संस्थापक निखिल बार्शिकर ने कोर्सेज पर चर्चा करते हुए बताया कि डाटा संचालित एचआर प्रबंधन पारंपरिक मानव संस्थान प्रथाओं और डाटा संचालित निर्णय लेने के बीच के अंतर को भरने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि "सीईसी, आईआईटी रुड़की के साथ मिलकर, हम मानव संसाधन पेशेवरों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं जो काम के भविष्य को आकार देने में डेटा और एनालिटिक्स की शक्ति को समझते हैं।"

नए कोर्सेज पर जब आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर कौशिक घोष ने कहा कि "हम अंतःविषय शिक्षा और उद्योग सहयोग की शक्ति में विश्वास करते हैं। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को मानव संसाधन प्रबंधन और विश्लेषण की व्यापक समझ प्रदान करने के लिए हमारे प्रसिद्ध संकाय और उद्योग विशेषज्ञों की विशेषज्ञता को एक साथ लाता है।"

deepLink articles14 से 25 वर्ष की महिला क्रिकेट खिलाड़ीयों के लिए 1 लाख की Anjum Chopra Sports Scholarship 2023, देखें डिटेल्स

deepLink articlesक्या है 'चंद्रयान मिशन'? आइए जानते हैं चंद्रयान 1, 2 और 3 में अंतर और विशेषताएं..

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
IIT Roorkee with Imarticus Learning launch HR Management and Analytics certificate program: A new course is being launched for students at the Indian Institutes of Technology Roorkee. Now students will be able to do HR i.e. Human Resources Management course in IIT Roorkee and along with it analytics courses will also be offered. The duration of this course will be only 6 months and its education will be given through online live class.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+