IIT JAM Counselling 2023: आईआईटी जैम काउंसलिंग की पहली लिस्ट आज होगी जारी, देखें शुल्क और अन्य डिटेल

IIT JAM Counselling 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) आईआईटी जैम काउंसलिंग 2023 प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आईआईटी जैम काउंसलिंग 2023 की पहली प्रवेश सूची आज, 1 जून 2023 को जारी की जाएगी। IIT JAM काउंसिलंग 2023 की पहली लिस्ट उम्मीदवार jam.iitg.ac पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ अन्य सूची कब जारी की जाएगी उसकी तिथियां भी जारी कर दी गई है।

IIT JAM Counselling 2023: आईआईटी जैम काउंसलिंग की पहली लिस्ट आज होगी जारी, देखें शुल्क और अन्य डिटेल

IIT JAM यानी आईआईटी संयुक्त प्रवेश प्रबंधन एक प्रवेश परीक्षा का है, जिसका आयोजन इंजीनियरिंग और विज्ञान के मास्टर कोर्स में प्रवेश प्रदान करना है। प्रवेश परीक्षा आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी द्वारा किया जाता है। प्रवेश परीक्षा के बाद IIT JAM काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत की जाती है, जिसमें छात्रों को उनकी रैंक के अनुसार आईआईटी जैम स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप संस्थानों में प्रवेश के लिए सीट अलॉट की जाती है।

आईआईटी जैम से किन संस्थानों में प्राप्त हो सकता है प्रवेश

आईआईटी गुवाहाटी द्वारा होने वाली आईआईटी जैम काउंसलिंग 2023 के माध्यम से उम्मीदवारों को IITs के साथ-साथ IISc, DIAT, IIEST, IISER Pune, IISER Bhopal, IIPE, JNCASR, SLIET और CFTIs संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है IIT JAM काउंसलिंग 2023 का आवेदन शुल्क

आईआईटी जैम काउंसलिंग के शुल्क को श्रेणी के आधार पर बांटा गया है, जिसमें जनरल श्रेणी, ओबीसी एनसीएल और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 10,000 है और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 5,000 रुपये है।

क्या है आईआईटी जैम काउंसलिंग प्रक्रिया

IIT JAM काउंसलिंग के लिए प्रक्रिया शुरू होने पर उम्मीदवारों को तीन विकल्प दिए जाएंगे, जिसमें से एक विकल्प फ्रीज का है, दूसरा स्वीकार करने या अपग्रेड करने का है और तीसरा विकल्प अस्वीकार करें और छोड़ने का है।

IIT JAM काउंसलिंग 2023 तिथियां

आईआईटी जैम काउंसलिंग का आयोजन 4 चरणों में किया जाएगा। जिसकी तिथियों की जानकारी इस प्रकार है-

प्रवेश की पहली सूची- 1 जून 2023
पहले राउंड की सीटें फ्रीज करने की आखिरी तारीख- 7 जून, 2023

दूसरी प्रवेश सूची -15 जून 2023
सीटें फ्रीज करने की आखिरी तारीख- 21 जून, 2023

तीसरी प्रवेश सूची- 26 जून 2023
तीसरे राउंड के लिए सीट फ्रीज करने की आखिरी तारीख- 29 जून, 2023

प्रवेश की चौथी सूची- 7 जुलाई 2023
चौथे राउंड के लिए सीट फ्रीज करने की आखिरी तारीख- 10 जुलाई 2023

आईआईटी जेएएम काउंसलिंग 2023 की पहली लिस्ट कैसे चेक करें

1. उम्मीदवार IIT JAM काउंसलिंग 2023 की पहली लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आईआईटी गुवाहटी की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं।
2. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए 'JOAPS 2023' के कैंडिडेट पोर्टल पर क्लिक करें।
3. आपके सामने एक नया लॉगिन टैब खुलेगा, यहां आपको ईमेल या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करना है।
4. इसके बाद दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
5. आईआईटी जैम काउंसलिंग की पहली सूची आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
6. लिस्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड करना है।

नोट - पहली सूची के आधार पर उम्मीदवार को सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान करना है, जिसकी जानकारी ऊपर लेख में दी गई है। साथ ही बता दें कि पहली सूची के अनुसार बुकिंग शुल्क अंतिम तिथि 7 जून है। उसके बाद जारी होने वाली सूचियों की तिथियां और शुल्क भुगतान करने की जानकारी लेख में ऊपर दी गई ह।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
IIT JAM Counseling 2023: Indian Institute of Technology Guwahati (IIT Guwahati) IIT JAM Counseling 2023 process has been started. The first admission list of IIT JAM counseling 2023 will be released today, June 1, 2023. Candidates can check the first list of IIT JAM counseling 2023 by visiting jam.iitg.ac. Along with this, the dates of when the other list will be released have also been released.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+