IGNOU ने की अग्निवीरों के लिए नए कोर्स की पेशकश, देखें डिटेल्स

IGNOU to Provide UG Courses for Agniveer: अग्निपथ योजना के शुरुआत के बाद से लगातार कई भर्तियां निकाली जा रही है, लेकिन इस बार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय - इग्नू ने अग्रनिवीरों के लिए एक नई बैचलर की डिग्री की पेशकश की है, जो कि कौशल-आधारित होगा। इस नए कोर्स की पेशकश के लिए इग्नू ने भारतीय सेना (India Army), भारतीय नौसेना (Indian Navy) और भारतीय वायु सेना (IAF) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है।

IGNOU ने की अग्निवीरों के लिए नए कोर्स की पेशकश, देखें डिटेल्स

कक्षा 12वीं के वे छात्र, जो भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं ये उनके लिए एक अच्छा अवसर है कि वह इग्नू द्वारा नए बैचलर कोर्स में प्रवेश प्राप्त अग्निवीरों के लिए कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त करें। इस कोर्स में देश की सेवा के लिए प्राप्त विभिन्न प्रकार के रक्षा प्रशिक्षण का वर्णन और पहचान की जाएगी। इतना ही नहीं कोर्स में छात्रों को रक्षा प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो उनकी बैचलर की डिग्री में शामिल होगा।

किसने किया कोर्स डिजाइन

अग्निवीरों के लिए कौशल-आधारित कोर्स का डिजाइन इग्नू द्वारा तैयार किया गया था। जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के के अंतर्गत यूजीसी, राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क क के मानदंडों के अनुरूप है।

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

इस योजना के तहत आने वाले कोर्स कौन से हैं

इग्नू द्वारा अग्निवीरों के लिए पेश किए बैचलर कोर्स इस प्रकार है - IGNOU UG Courses for Agniveer

BAAS - बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल्स
BAATSM - बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल्स पर्यटन प्रबंधन
BAASMSME - बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल्स एमएसएमई
BCOMAS - बैचलर ऑफ कॉमर्स एप्लाइड स्किल्स
BSCAS - बैचलर ऑफ साइंस एप्लाइड स्किल्स

दिए गए इन कोर्स में 120 क्रेडिट शामिल है, जिसमें 60 क्रेडिट इग्नू द्वारा पेश किए गए हैं और बचे हुए 60 क्रेडिट सशस्त्र बलों द्वारा कौशल शिक्षा के रूप में पेश किए जा रहे हैं।

इस कोर्स के माध्यम से छात्र काम करते हुए बैचलर की शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे और इससे न केवल उनका ज्ञान बढ़ेगा बल्कि सेवा पूरा करने के बाद उनकी रोजगार क्षमता भी बढ़ेगी।

कोर्स के लिए आवेदन कब से होंगे शुरू?

इग्नू द्वारा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू की जा चुकी है। कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाना है और खुद को रजिस्टर कर आवेदन फॉर्म में ऊपर दिए गए कोर्स में से किसी एक चुनाव कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।

PM Yasasvi Scholarship 2023: 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए आई पीएम यशस्वी स्कीम, अब मिलेंगे 125000 रुपएPM Yasasvi Scholarship 2023: 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए आई पीएम यशस्वी स्कीम, अब मिलेंगे 125000 रुपए

क्या है No Confidence Motion? कैसे होता है पारित, क्या सरकार साबित कर पाएगी बहुमतक्या है No Confidence Motion? कैसे होता है पारित, क्या सरकार साबित कर पाएगी बहुमत

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
IGNOU to Provide UG Courses for Agniveer: Indira Gandhi National Open University - IGNOU has offered a new Bachelor's degree for Agniveer, which will be skill-based. IGNOU has signed MoU with Indian Army, Indian Navy and Indian Air Force (IAF) to offer this new course. Applications for admission to the course have been started from 1st August.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X