इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिर्विसिटी- इग्नू (IGNOU) हर साल स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड का आयोजन करती है। इस इनोवेशन अवार्ड में इग्नू यूनिर्वसिटी इन्नोवेटर्स एंटरप्रेन्योर स्टूडेंट्स द्वारा उनकी इनोवेशन के माध्यम से बनाई गई चीजों को परखा जाता है और उसके हिसाब से सबसे अच्छी इनोवोशन को पुरस्कार दिया जाता है। हर साल की तरह साल भी इग्नू इस इनोवेशन अवार्ड का आयोजन करने वाली है जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस साल के स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 में 14 विषयों का चयन किया गया है। जिसकी पूरी लिस्ट लेख के अंत में दी गई है।
स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है। छात्रों को सलाह है कि वह अंतिम तिथि से पहले-पहले इनोवेशन अवार्ड 2022 के लिए आवेदन कर लें।
स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in/navrieti पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
कैसे करें इग्नू स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 के लिए आवेदन
चरण 1. इग्नू स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in/navrieti पर जाना होगा।
चरण 2. वेबसाइट से छात्रों को आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक दिखेगा।
चरण 3. दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को डाउनलोड करना है।
चरण 4. आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी को भरना है।
चरण 5. इसी के साथ मांगी गई वीडियों बनानी है। (आवेदन पत्र के साथ अपने इनोवेशन के विकास और कार्य पर 5 से 10 मिनट की वीडियो क्लिप भी बना कर भेजनी होगी।)
चरण 6. निर्देशों के अनुसार फोटो डालनी है।
चरण 7. आवेदन पत्र को पूरा कर के ऊपर दी गई जानकारी के साथ nide@ignou.ac.in पर ई-मेल करना है।
स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 : प्राइज
स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 में तीनों स्थानों के लिए चुने गए छात्रों को पुरस्कार में सर्टिफिकेट, कैश प्राइज और ट्रॉफी दी जाएगी। प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को कैश प्राइज में 10 हजार रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 7 हजार रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।
स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 : विषय लिस्ट
इग्नू 2022 छात्र इनोवेशन पुरस्कार में 14 विषय हैं। इन 14 विषयों के आधार पर ही इनोवेशन आवेदन स्वीकरा किए जाएंगे। विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है। उम्मीदावर इस लिस्ट को देख सकते हैं और इसके आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
1. हेल्थ केयर एंड बायोमेडिकल डिवाइस
2. एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट
3. फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग
4. स्मार्ट ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेफिक मैनेजमेंट
5. रिन्यूएबल एंड अफॉर्डेबल एनर्जी एंड अल्टरनेट फ्यूल
6. क्लीन एंड पोटेबल वॉटर एंड वॉटर मैनेजमेंट
7. वेस्ट मैनेजमेंट एंड डिस्पोजल
8. टेक्नोलॉजी बेस्ट सोशल इनोवेशन
9. रोबोटिक एंड जॉन इंक्लूडिंग एआई एंड एमएल
10. सोशल एंड एनवायरमेंटल इश्यूज
11. स्मार्ट सिटी इन अर्बन डेवलपमेंट
12. इनोवेशन इन एजुकेशन सेक्टर
13. इनोवेशन टू अस्सिट द पर्सन विद डिसेबिलिटी
14. अदर इमर्जिंग एरिया ऑफ इनोवेशन एंड स्टार्टअप अपॉर्चुनिटी