President Murmu to Launched ICAI CA New Courses: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 1 जुलाई 2023 को एक नया सीए कोर्स लॉन्च करने वाला है। इस कोर्स का करिकुलम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा लॉन्च किया जाएगा। कोर्स के करिकुलम का लॉन्च समारोह 75वें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस के अवसर पर किया जा रहा है।
प्रतिवर्ष 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1949 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी। 75वें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर आईसीएआई प्रेजिडेंट सीए अनिकेत सुनील तलाती और रणजीत कुमार अग्रवाल जो कि आईसीएआई के वाइस प्रेजिडेंट है।
कोर्स करिकुलम के साथ 1 जुलाई परिवर्तन योजना और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का एक समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसके माध्यम कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कोर्स से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नए कोर्स का पाठ्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फोरेंसिक ऑडिट और स्टार्टअप जैसी वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इस नए कोर्स में भारतीय संविधान दर्शन और मनोविज्ञान को भी शामिल किया गया है।
पुराने कोर्स को 2023 में करना होगा खत्म
सीए नए कोर्स की की परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2024 में किया जाएगा। बता दें कि पुराने कोर्स में पढ़ने वाले उम्मीदवारों को इसी वर्ष के भीतर अपना फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा समाप्त करनी होगी। क्योंकि अगले साल से इस कोर्स को लागू कर दिया जाएगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार - "केंद्र सरकार ने नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इसे 1 जुलाई को भारत के राष्ट्रपति द्वारा लॉन्च किया जाएगा और यह अगले साल जून तक लागू होगा।"
क्या है आईसीएआई सीए कोर्स का नया सिलेबस
आईसीएआई द्वारा स्व-गति वाला ऑनलाइन मॉड्यूल पेश किया गया है। जो छात्रों को अपनी गति के अनुसार आईसीएआई द्वारा जारी अध्ययन सामग्री का उपयोग कर ज्ञान अर्जित कर पाएंगे। इसके लिए एक नॉलेज पोर्टल पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। उम्मीदवार icai.org पर जाकर इस पोर्टल से जुड़ सकते हैं।
किस प्रकार होगी नए सीए कोर्स में आर्टिकलशिप की अवधि, क्या पढ़ाया जाएगा, कितने दिन की छुट्टियों का व्यवधान होगा आदि की जानकारी इस प्रकार है -
बता दें की सीए पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को आर्टिकलशिप करनी होती है, नए सीए कोर्स में आर्टिकलशिप की अवधि 2 साल की है, जो पहले 3 साल की होती थी। साथ ही योजना के अनुसार छात्रों को साल में केवल 12 दिन की छुट्टियां ही प्राप्त होंगी। यानी 2 साल की अवधि के लिए कुल 24 छुट्टियां। जहां पहले तीन साल की अवधि के लिए उम्मीदवारों को 156 दिनों की छुट्टी मिलती थी और अधिकतम 180 दिन की छुट्टियां।
क्या खास होगा सीए नए कोर्स का पाठ्यक्रम
आईसीएआई प्रमुख अनिकेत तलाती ने कोर्स के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि नए सीए पाठ्यक्रम में प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और डाटा साइंस जैसे कई अन्य विषयों को जोड़ा गया है। ताकि आज के जमाने के अनुसार कार्य किया जा सकें।