हर साल करीब 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हैं जो यूपीएसई आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। यूपीएससी परीक्षा दो भागों में विभाजित की गई है। सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा होती है। इस परीक्षा को जो छात्र पास करते हैं वह मेन की परीक्षा में शामिल होते हैं। इसके बाद जो छात्र प्रीलिम्स और मेन दोनो की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करते हैं वह छात्र आगे इंटरव्यू राउंड के लिए आवेदन करते हैं। आईएएस बनने के लिए उम्मीदवारों को सालों साल पढ़ाई करनी पड़ती है लेकिन जब वह इस सभई परीक्षाओं और इंटरव्यू को पास कर लेते हैं सालों की ये मेहनत भी सफल ही कहलाती है। हर आईएएस बने उम्मीदवार की एक अपनी कहानी होती ही है जो आगे आने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक है। इन्हीं में से एक हैं आईएएस ऑफिसर है अवनीश शरण जो छत्तीसगढ़ कैडर 2009 के बैच से हैं। वह ट्विटर अकाउंट पर अक्सर ही सक्रिय रहते हैं और आए-दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते है। उनके द्वारा किए पोस्ट प्रेरणादायक अधिक होते हैं। और उन्हें ट्विटर पर करीब 492.9 के लोगों ने फॉलो कर रखा है। हाल ही में भी उनके द्वारा साझा किया हुआ एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको बताएं उनके द्वारा किए इस ट्विट के बारे में -
2009 बैच के आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण
हाल ही में आईएस अवनीश शरण ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अपने प्लान और भगवान द्वारा बनाए हुए प्लान की चर्चा की। उस फोटो में लिखा हुआ था "कभी-कभी भगवान चीजें वैसा नहीं करते जैसा हम सोचते हैं कि उन्हें करना चाहिए। लेकिन परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक सिद्ध योजना है। भगवान पर भरोसा रखो।" इस फोटो को ट्विटर पर साझा कर उन्होंने लिखा लाइफ लेसन। जो काफि वायल हो रहा है।
अवनीश शरण इस फोटो से ये समझाने का प्रयास कर रहे थें कि कभी-कभी जो रास्ता हमारे लिए तय होता है या यूं कहें जो मंजिल हमारे लिए तय होती है वह रास्ता अक्तर ही मुश्किल होता है, उस रास्ते पर चलकर हमें अपनी मेहनत से उसे पाने के हर सउल असफल प्रासर करने चाहिए और बिना हार माने उसपे चलते रहना चाहिए। तभी मंजिल पर पहुंचने की खुशी भी प्राप्त होती है। अवनीश द्वारा भगवान के प्लैन वाले इस पोस्ट को अभी तक में 13.5 हजार लाइक्स और हजारों कमेंट्स प्राप्त हो चुके हैं। एक आईएएस ऑफिसर होने के कारण उन्हें ज्यादातर फॉलों करने वाले वह लोग हैं जो आईएएस का तयारी कर रहें है। इसलिए वह उनके लिए मोटिवेशन कोट्स आदि जैसे कई पोस्ट करते रहते हैं।
अवनीश ने साझा की अपनी एकेडमीक यात्रा
अवनीश मोटिवेशनल कोट्स तो शेयर करते ही हैं लेकिन इससे पहले वह अपनी एकेडमीक यात्रा भी लोगों के साथ शेयर कर चुंके हैं। उन्हें अपनी यात्रा को लेकर एक पोस्ट साझा किया था जिसे उन्होंने अपने डैशबोर्ड पर पिन किया हुआ है।
इस यात्रा में उन्होंने अपने फॉलोवर के साथ अपने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के अंकों के साथ अपने ग्रेजुएशन के अंकों को शेयर किया है। उन्हें बताया कि उन्हें कक्षा 10वीं में केवल 44 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थें। कक्षा 12वीं में 65 प्रतिशत और ग्रेजुएशन में 65 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए थे। अपनी इस यात्रा में उन्होंने आगे सीडीएस और सीपीएस परीक्षा में पास न हो पाने के बारे में भई बताया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि किस प्रकार वह पीसीएफ की प्रीलिम्स परीक्षा में 10 बार फेल हुए हैं और किस प्रकार उनकी कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यूपीएसई मेन की परीक्षा पहली बार में ही पास की और एआईआर में 77वां स्थान प्राप्त किया।
उनके इन दोनों पोस्ट के विचार आपस में बहुत मेल खाते हैं और ये बताते हैं कि जो रास्ता भगवान ने उनके लिए बनाया था उस रास्ते पर कड़ी महेनत करते हुए उन्हें अपनी मंजिल प्राप्त की और आज एक आईएएस की तौर पर देश की सेवा में लगे हुए हैं।