HPBOSE 10th Result 2023 Date and Time: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा अगले सप्ताह यानी मई माह की अंत में किया जा सकता है। जारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम सोमवार घोषित किए जाने की उम्मीद जाताई जा रही है।
ऐसे में अब सभी की निगाहें 10वीं के परिणाम पर टिकी है। बता दें कि इस परीक्षा में हजारों-लाखों विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसका अब वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org/result.aspx पर जल्द ही 10वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं की परीक्षा में कुल 90,637 विद्यार्थी शामिल है। ये परीक्षाएं 11 मार्च से 31 मार्च 2023 के भीतर की गई थी। इस परीक्षा को बीते अब 48 दिन हो चुके हैं। अब इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रिजल्ट कब जारी किए जाएंगे, ये सोचकर छात्रों के काफी बुरे हाल हुए जा रहे हैं।
अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
ऐसे में जिन छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, वे अपना परीक्षा परिणाम HPBOSE के आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप हमारे वेबसाइट hindi.careerindia.com पर भी चेक कर सकते हैं, यहां आपको 10वीं के रिजल्ट की जानकारी मिल जाएगी कि आखिर कब ये रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों के लिए Career India की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं।
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
1. सबसे पहले उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा।
2. यहां होम पेज पर आपको 'हिमाचल बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023' के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. फिर रिजल्ट के लिए एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी कक्षा, रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।
4. इसके बाद आप अपनी स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
5. अब आप यहां से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। या फिर अगर आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।