Resume Format: जल्दी जॉब पाना चाहते है तो ऐसे बनाए रिज्यूमे!

ऐसे बनाए रिज्यूमे, how to make a attractive resume, how to write an effective resume,

By Careerindia Hindi Desk

जो लोग जॉब करना चाहते है उन लोगों को रिज्यूमे जरूर बनाना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते है कि अधिकतर लोगो को रिज्यूमे बनाना ही नही आता है. जी हाँ रिज्यूमे बनाते समय अधिकतर लोग कई गलतियों करते है जिसकी वजह से उन्हें जॉब मिलना मुश्किल हो जाता है. एक सर्वे के मुताबिक अधिकतर रिज्यूमे को इसलिए कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है क्योंकि उनमें वो चीजें नही होती है जिसकी नियोक्ता को तलाश रहती है. लेकिन अगर आपको जॉब चाहिए तो अपने रिज्यूमे को बेहतर ढंग से बनाना जरूरी है, आपका रिज्यूमे देखकर ही डिसाइड कर लिया जाता है कि आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएं या नही. रिज्यूमे का आपके करियर में बहुत महत्व है इसलिए ये जरूरी है कि अच्छे से सोच-समझकर ही रिज्यूमे बनाना चाहिए. तो आईये जानते है वो कौन सी महत्वपूर्ण बाते है जो कि एक इंटरव्यू में होती है-

1.Personal Detail-
रिज्यूमे में आपको सबसे पहले देनी होती है पर्शनल डिटेल्स. इसमें आप अपना पूरा नाम, पता, जन्मतिथि, कॉन्टेक्ट नंबर और ईमेल आईडी दे सकते है. इसके अलावा पर्शनल डिटेम में कोई बात नही होनी चाहिए.

2.Career Objective-
ये रिज्यूमे का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है, इसमें आप अपने पिछले वर्क एक्सपीरियंस की समरी लिख सकते है. वहां पर आपकी क्या ड्यूटीज थी इसके बारे में आप लिख सकते है. लेकिन अगर आप अभी हाल ही में ग्रेजुएट हुए है और फ्रेशर है तो फिर अपने करियर ऑब्जेक्टिव के बारे में तीन-चार लाईने लिख सकते है.

3.Qualification-
यहां पर आपको अपने एजुकेशन के बारे में लिखना है. आपने जिस भी इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन किया है उसके बारे में डिटेल में लिखे. इसमें कोर्स का नाम, पासिंग ईयर, इंस्टीट्यूट का नाम शामिल होना चाहिए. साथ अगर आपको कोई अवार्ड मिला है तो उसके बारे में भी यहां पर लिख सकते है.

4.Additional course-
अपनी पढ़ाई के अलावा आपके कोई एडिशनल कोर्स किया है या किसी आर्ट फॉर्म की ट्रेनिंग ली है तो उसके बारे में भी यहां पर बता सकते है.

5.Experience-
अगर आप फ्रेशर है तो आपको ये पॉइंट छोड़ना है, लेकिन अगर आपने उस जॉब से संबंधित कोई ट्रेनिंग ली है या इंटर्नशिप की है तो उसके बारे में भी लिख सकते है. लेकिन जिन लोगों के पास वर्क एक्सपीरियंस है उन लोगों को अपनी पुरानी जॉब, उस ऑर्गनाइजेशन का नाम, आपका रोल ये सभी जानकारी वहां देनी है.

6.Hobbies and Skills-
अपनी हॉबी और स्किल के बारे में भी जरूर लिखे. लेकिन सिर्फ उन्ही स्किल और हॉबी के बारे में लिखे जिसके बारे में वास्तव में आप जानते है. क्योंकि हो सकता है इंटरव्यू के दौरान आपसे उस हॉबी के बारे में पूछा जाए.

7.Reference-
अगर आप किसी के रिफरेंस से उस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है तो उस शख्स का नाम जरूर लिखे.

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Those who want to work, they have to make resumes. But do you know that most people do not have to make resumes? Yes, while making resumes, most people make many mistakes due to which they find it difficult to get a job. According to a survey, most of the resumes are put in a garbage compartment because they do not contain the things the employer is looking for.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+