Heatwave: उत्तर प्रदेश, पटना, झारखंड समेत कई राज्यों में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान

Heatwave Effect - UP, Jharkhand, Patna and Chhattisgarh School Closed: देशभर में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तापमान में वृद्धि, हीटवेव के कारण देश के कई राज्यों ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद खुलने वाले स्कूलों के तिथियों को आगे बढ़ा दिया है। मई माह से गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी थी, अब जून में समय था स्कूलों के एक बार फिर खुलने का लेकिन बढ़ते गर्मी के प्रकोप और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हैं देश के कई राज्यों ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को आगे बढ़ाने के फैसला लिया।

हीट वेव के चलते उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पटना में कहीं स्कूल बंद को कहीं स्कूलों के समय में किए गए आवश्यक बदलाव। आइए आपको बताएं कब-कब कहा बंद रहेंगे स्कूल तो कहां समय में किए गए हैं बदलाव...

Heatwave: उत्तर प्रदेश, पटना, झारखंड समेत कई राज्यों में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देख छुट्टियों ऐलान

उत्तर प्रदेश में गर्मी की मार को देखते हुए स्कूल कुछ और दिन रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश राज्य के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की शुरुआत 20 मई से की गई थी। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के खत्म होने के बाद 15 जून से फिर स्कूल खोले जाने थे। लेकिन राज्य में लगातार बढ़ते तापमान और लू के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। यूपी में स्कूल अब 26 जून तक बंद रहेंगे। तब तक तापमान कुछ राहत की उम्मीद की जा रही है। बता दें की इसी बीच सरकार ने 21 जून 2023 को योग दिवस मनाने के लिए एक दिन स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया है, जिसके लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यूपी में होने वाले योग दिवस को लेकर आवश्यक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

deepLink articlesYoga Day 21 June 2023: ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बीच खुलेंगे यूपी के स्कूल, मनाया जाएगा योग दिवस

छत्तीसगढ़ में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों बंद करने का फैसला

छत्तीसगढ़ में भी मई से ही ग्रीष्मकालीन छुट्टियां पड़ गई थी। सरकार द्वारा 16 जून तक छुट्टियों की घोषणा की गई थी। बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने बुधवार को स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया। सरकार द्वारा सभी स्कूलों के एक अधिसूचना जारी की गई, जिसके अनुसार आने वाली 26 जून तक गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्कूल बंद रहेंगे। स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई। अपनी इस घोषणा में उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान और लू के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गर्मी की छुट्टी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

झारखंड में हीट वेव के चलते स्कूल रहेंगे बंद

बीते बुधवार को झारखंड सरकार ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को हीट वेव को देखते हुए एक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार कक्षा 8वीं तक राज्य के सभी स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे। लेकिन कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के स्कूल 15 जून यानी आज से खुल चुकें। समय में बदलाव को लेकर सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है।

बता दें भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए झारखंड शिक्षा विभाग ने 12 जून से 14 जून तक यानी तीन दिनों के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश भी जारी किए थे। जहां 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं, वहीं 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल 17 जून को खोले जाएंगे।

पटना में भीषण गर्मी के कारण रहेंगे स्कूल बंद

पटना में बढ़ती गर्मी की मार को देखते हुए राज्य सरकार ने पटना प्रशासन के जिलों के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार स्कूल 18 जून तक बंद रहेंगे। सरकार द्वारा जारी ये आदेश सभी प्रकार के स्कूलों के लिए मान्य है, चाहें वह प्री-स्कूल हो, आंगनबाड़ी हो या फिर निजी स्कूल हो।

स्कूलों को बंद रखने के जारी अधिसूचना में कहा गया है कि - "डॉ चंद्र शेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत पटना जिले के सभी निजी, सरकारी स्कूलों (पूर्व-विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र सहित) की शैक्षणिक गतिविधियों को कक्षा बारहवीं तक के लिए 18.06.2023 तक प्रतिबंधित करते हैं।

हीट वेव के कारण यदि स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है या फिर आने वाले कुछ दिनों के बंद किया जाता है तो इससे संबंधित जानकारी लेख में समय के साथ अपडेट की जाती रहेगी। अधिक जानकारी के लिए बने रहें करियर इंडिया हिंदी (hindi.careerindia.com) वेबसाइट के साथ।

deepLink articlesSchool Summer Vacation 2023: जानिए किस राज्य में कब से कब तक है गर्मियों की छुट्टियां

deepLink articlesसर्टिफिकेट इन योगा एजुकेशन (Certificate in Yoga Education After 12th)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In view of the heatwave and the continuous rise in temperature, the governments of Uttar Pradesh, Jharkhand, Patna and Chhattisgarh declared a holiday for schools.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+