DU Admission 2023 2nd Seat Allotment List: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए आज, 10 अगस्त 2023 को दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in और du.ac.in दोनों पर ही उपलब्ध है। उम्मीदवार लेख में नीचे दिए चरणों के माध्यम से लिस्ट चेक कर सकते हैं।
डीयू द्वारा लिस्ट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सीट आवंटन 13 अगस्त 2023 तक स्वीकार करना होगा या फिर अपग्रेड करना होगा। आवंटित सीट को स्वीकार कर उम्मीदवार 15 अगस्त 2023 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि सीट आवंटन की पूरी प्रक्रिया सीएसएएस (CSAS Portal) पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी।
डीयू दूसरी मेरिट लिस्ट: महत्वपूर्ण तिथियां
डीयू दूसरी मेरिट लिस्ट - 10 अगस्त 2023 शाम 5 बजे
सीट स्वीकार करने की तिथि - 10 से 14 अगस्त
कॉलेज में रिपोर्ट करने का समय - 10 अगस्त से 14 अगस्त
फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि - 15 अगस्त 2023, शाम 4:59 बजे तक
पहली लिस्ट में क्या हुआ
डीयू पहली लिस्ट में विश्वविद्यालय के टॉप कॉलेज में अधिकतम सीटें भर गई है। बता दें कि डीयू प्रवेश 2023 पहली आवंटन सूची में कुल 85,853 उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई थी, जिसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 87 प्रतिशत सीट पहली सूची के दौरान ही भर चुकी है।
डीयू प्रवेश 2023: दूसरी सीट आवंटित लिस्ट डाउनलोड
1. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी सीएसएएस पोर्टल' टैब पर क्लिक करें।
3. सीएसएएस पोर्टल की लॉगिन विंडो में 'एप्लिकेशन नंबर' और 'पासवर्ड' दर्ज करें।
4. विंडो पर एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको 'दूसरी आवंटन सूची' का टैब दिखाई देगा। इस टैब पर क्लिक करें।
5. अब, आपके सामने DU 2023 दूसरी आवंटन सूची खोलेगी।
6. छात्रों को दूसरी आवंटन सूची स्वीकार करें या इसे अपग्रेड करें।
7. आवंटन सूची डाउनलोड करें और आवंटित सीट को अंतिम रूप देने के लिए भुगतान करेंगे और आगे की अन्य प्रक्रिया पूरी करें।