DU Admission 2023: इंजीनियरिंग के बाद अब डीयू में होगी मेडिकल कोर्स की शुरुआत

Delhi University to Set Up a Medical College: भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में अपना नाम शुमार करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भारत के कई शहरों से दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने का सपना लेकर छात्र दिल्ली आते हैं ताकि उच्च शिक्षा और अच्छा प्लेसमेंट प्राप्त कर सकें।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के नए पोर्टल के साथ-साथ इंजीनियरिंग के कई नए कोर्स की शुरुआत भी की है।

दिल्ली विश्वविद्यालय जहां अपने बीए, बीएससी और बीकॉम के साथ वोकेशनल कोर्स के लिए फेमस माना जाता था, वहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल की दिशा में एक नया आयाम लाने के लिए कार्य कर रहा है। आइए जानते है डीयू में आए नए बदलावों के बारे में...

DU Admission 2023: इंजीनियरिंग के बाद अब डीयू में होगी मेडिकल कोर्स की शुरुआत

डीयू ने लॉन्च किया अपना CSAS पोर्टल

इस साल से डीयू में प्रवेश उम्मीदवारों को CSAS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगा। CSAS पोर्टल सामान्य सीट आवंटन पोर्टल है, जिसके माध्यम से सीयूईटी परीक्षा के बाद उसमें प्राप्त रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी। डीयू ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों कोर्स में प्रवेश के लिए दो पोर्टल CSAS यूजी पोर्टल और CSAS पीजी पोर्टल लॉन्च किए है।

ये दोनो नए पोर्टल 14 जून 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह द्वारा लॉन्च किए गए है।

डीयू करेगा मेडिकल कॉलेज की शुरुआत

CSAS पोर्टल के लॉन्च के दौरान डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने मीडिया को नए मेडिकल कॉलेज की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि डीयू अब एक पूर्ण विकसित मेडिकल कॉलेज की दिशा में काम कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले डीयू में स्थित वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट मेडिकल पढ़ने वाले छात्रों को स्पेशलाइज्ड मेडिकल पाठ्यक्रम ऑफर किया करता था। अब, नए कॉलेज की स्थापना के साथ डीयू में मेडिकल पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा होगा।

डीयू में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर वीसी योगेश सिंह ने बताया कि "हम बुनियादी ढांचे के निर्माण पर काम कर रहे हैं और अंततः नए पाठ्यक्रम भी जोड़े जाएंगे। हमें कम से कम एक साल तक इंतजार करना होगा। हम एक पूर्ण पैमाने पर मेडिकल कॉलेज जोड़ने की योजना बना रहे हैं।"

डीयू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश नीट परीक्षा के स्कोर पर निर्भर केरगी। इसके अलावा इससे संबंधित अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

डीयू में तीन नए इंजीनियरिंग कोर्स की शुरुआत

दिल्ली विश्वविद्यालय 2021 से ही नए इंजीनियरिंग कोर्स की शुरुआत करने की दिशा में काम कर रहा है, जिसके लिए एक समिति का गठन भी किया गया था। इंजीनियरिंग के नए तीन पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन को शामिल किया गया है। इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत पर गहन विचार करने के बाद शिक्षा मंत्रालय के सामने आवश्यक वित्तीय और वैधानिक अनुमोदन के लिए एक प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें यूजीसी ने 100 करोड़ रूपये के अनुदान की मांग की थी।

बता दें की आगामी शैक्षणिक सत्र से बताए गए तीनों इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया जेईई मेन्स 2023 की परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर शुरू होगी। इसके साथ ही प्रत्येक कोर्स में केवल 120 सीटों पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Delhi University to Set Up a Medical College: The process of admission to undergraduate and postgraduate courses has been started in the University of Delhi, which is one of the top universities in India. While working to bring a new dimension in the direction of engineering and medical.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+