Delhi School (DMVS) Virtual JEE, NEET Coaching: दिल्ली सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार के इस ऐलान के मुताबिक दिल्ली के स्कूलों में जेईई और नीट के लिए फ्री कोचिंग सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। जेईई और नीट की कोचिंग छात्रों को वर्चुअल मोड में दी जाएगी। दिल्ली की शिक्षा मंत्री द्वारा ये ऐलान रविवार को किया गया था। जिसमें उनके द्वारा अधिकारियों को वर्चुअल स्कूल के लिए पांच साल की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जा चुकी है। इसी सत्र के साथ दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल के द्वारा जेईई और नीट जैसी प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की सहायता करने के लिए आप की सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। जिसमें छात्रों को जेईई और नीट की कोचिंग फ्री में दी जाएगी। इतना ही नहीं दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS) द्वारा अकाउंटिंग, फाइनेंस, डिजाइनिंग, कोडिंग और डिजिटल मीडिया जैसे कई कोर्स भी छात्रों के लिए पेश किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने किया वर्चुअल कोचिंग का एलान
रविवार को डीएमवीएस के अधिकारियों के साथ दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक समीक्षा बैठक की थी। जिसमें कहा गया कि स्कूल देश के अन्य हिस्सों के बच्चों को दिल्ली के शिक्षा मॉडल से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहा है।
इसी बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री अतिशी ने कहा कि ""डीएमवीएस ( DMVS) के माध्यम से हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अधिक सुलभ और समावेशी बनाना है ताकि भारत में कहीं से भी छात्र आसानी से इसका हिस्सा बन सकें। आज, दिल्ली सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र यहां अध्ययन कर रहे हैं और इस वर्ष हमारा ध्यान इसकी पहुंच को बढ़ाने का है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो, भले ही उनका स्थान कुछ भी हो।"
DMVS क्या है?
डीएमवीएस दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया स्कूल है। इसका पूरा नाम दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल है। ये नियमित ऑनलाइन स्कूल है। इस स्कूल की शुरुआत पिछले साल यानी 2022 में की गई थी। डीएमवीएस में छात्रों के लिए लाइव कक्षाएं है, असाइनमेंट और असेसमेंट, रिकॉर्ड क्लासेस, क्यूरेटेड विडियो और ट्यूटोरियल आदि शामिल किए गए हैं। जिसमें अब नीट और जेईई की कोचिंग भी शुरू की जाने वाली है।