Delhi government to host Rozgar Mela: रोजगार मेला की शुरुआत कई राज्यों में की जा चुकी है, अब इस मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी पिछले नहीं है। छोटे स्तर पर ही सही दिल्ली सरकार भी रोजगार मेला आयोजित करने को तैयार है। इस मेले में विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा जो दिल्ली के युवाओं को करियर परामर्श प्रदान करेंगे और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार क्षेत्रों की खोज करने में मदद करेंगे।
दिल्ली के श्रम और रोजगार मंत्री राज कुमार आनंद ने मेले के प्रभावी आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए बाहरी एजेंसी की नियुक्त के आदेश भी दे दिये हैं इसके साथ ही उन्होंने श्रम विभाग और दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के साथ बैठक कर इस विषय पर चर्चा भी की है।
इस संदर्भ में आनंद ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि "माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, दिल्ली के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। DSEU के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद और श्रम विभाग द्वारा दिल्ली में "रोजगार मेला" एवं "रोजगार केन्द्र" प्रारम्भ करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है"।
रोजगार केंद्र की बढ़ेगी संख्या
दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित करने के साथ उन्हें करियर से संबंधित परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 20 अतिरिक्त रोजगार केंद्री की स्थापना की जाएगी। इसके लिए आनंद ने डीएसईयू को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। इसी संदर्भ में बात करते हुए डीएसयईयू की वाइस चांसलर ने बताया कि करियर परामर्श देने वाले रोजगार केंद्र के माध्यम से 2000 से अधिक युवाओं लाभान्वित हुए हैं।
बता दें कि यदि रोजगार केंद्र की संख्या को बढ़ाया जाता है तो इससे लाभान्वित होने वाले युवाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी इसी उद्देश्य के साथ इन केंद्रों की संख्या 20 तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। इसी के साथ विकलांग उम्मीदवारों पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही गई है।
पंजीकरण परामर्श शिविर
कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने युवाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्र में पंजीकरण और परामर्श शिविर आयोजित करने की निर्देश भी जारी किये है।