CUET UG 2023 Result Kab Aayega: अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के सभी चरणों का समापन हो गया है। एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा रिजल्ट की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। रिजल्ट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा आई जानकारी के अनुसार सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2023 जुलाई माह के पहले सप्ताह में जारी किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया है कि सीयूईटी परीक्षा 2023 के रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के 15 दिनों के भीतर घोषित किए जा सकते हैं। बता दें कि पहले सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा समापन की तिथि 17 जून थी, जिसके कुछ कारणों के चलते आगे बढ़ा कर 23 जून कर दिया गया है। यदि रिजल्ट 15 दिन के भीतर जारी किए जा सकते हैं तो उसके अनुसार भी रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। हालांकि एनटीए ने रिजल्ट घोषणा की तिथि को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।
सीयूईटी यूजी 2023 आंसर की कब आएगी
अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए सीयूईटी अंतिम फेस की परीक्षा का आयोजन 21 से 23 जून के बीच किया गया था। सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के समापन के बात कुछ ही दिनों में एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2023 आंसर की जारी की जाएगी, जिसके साथ ही आंसर की पर आपत्ति की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। प्रक्रिया पूरी कर उचित मूल्यांकन के बाद अंतिम उत्तर कुंजी और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
बता दें की CUET UG 2023 परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। जो अब उत्तर कुंजी और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
सीट आवंटन के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू
सीयूईटी यूजी सूचना बुलेटिन के अनुसार रिजल्ट जारी करने की तिथि से 90 दिन तक सीयूईटी यूजी परिणामों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा। विश्वविद्यालयों द्वारा सीयूईटी यूजी 2023 स्कोर के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी करेगा। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी यूजी के स्कोर के अनुसार प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल प्रवेश प्रक्रिया सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी।
डीयू में यूजी और पीजी दोनों कोर्स में प्रवेश के लिए पोर्टल लॉन्च किए है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ विश्वविद्यालय और अंबेडकर विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीयूईटी यूजी के माध्यम से प्रवेश केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालयों में जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।