CUET PG 2023 Exam Pattern, Marking Scheme and Structure: सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन जून महीने में किया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 5 मई 2023 की है। पीछे रह गए उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की है वह शाम से पहले आवेदन पूरा करें। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
सीयूईटी पीजी की परीक्षा में अब केवल 1 माह का समय बाकी रह गया है, उम्मीदवारों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी जोरों पर है। परीक्षा की तैयारी को और बेहतर करने के लिए उन्हें परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और अंक वेटेज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिसके अनुसार वह अपनी तैयारी और बेहतर ढंग से कर सकेंगे। आइए आपको करियर इंडिया हिंदी के इस लेख के माध्यम से बताएं कि क्या है सीयूईटी पीजी का परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम समेत अन्य आवश्यक डिटेल्स।
सीयूईटी पीजी 2023: परीक्षा
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और 13 को किया जाएगा, जिसकी विषयवार डेट शीट अभी जारी नहीं की गई है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा, जिसमें पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह में आयोजित की जाएगी और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी के एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर सूचना स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जा सकते है। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार करियर इंडिया पेज के साथ बने रह सकते हैं।
सीयूईटी पीजी में शामिल कॉलेज की लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें - CUET PG 2023 College List
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है, जिसमें भारत में स्थित केंद्र, राज्य, प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालय शामिल है।
सीयूईटी पीजी 2023: परीक्षा पैटर्न
एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में सीबीटी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा, जिसमें से एक उत्तर सही होगा, उम्मीदवारों को सही उत्तर का चनय कर मार्क करना है। इसके अलावा उम्मीदवार प्रश्न पर मार्क एंड रिव्यु के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं जिसे वह बाद में एक बार चेक कर सकते हैं।
प्रश्नों के प्रकार - MCQs
परीक्षा मोड - कंप्यूटर आधारित मोड
कुल प्रश्नों की संख्या - 100
अवधि - 2 घंटे
अधिकतम अंक - 400
बता दें की परीक्षा का आयोजन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई क्षेत्रीय भाषा में उनका प्रश्न पत्र होगा, जिसके अनुसार वह उत्तर दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि प्रश्न पत्र में क्षेत्रीय भाषा के साथ अंग्रेजी में प्रश्न दिए जाएंगे।
सीयूईटी पीजी 2023: परीक्षा स्ट्रक्चर
लैंग्वेज कंप्रिहेंसिव/ वर्बल एबिलिटी और जनरल टेस्ट से आने वाले प्रश्नों की संख्या - 23
डोमेन विषय से आने वाले प्रश्नों की संख्या - 75
डोमन विषय का अर्थ उस विषय से है जिसमें आपको प्रवेश चाहिए। यदि आप राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आपका डोमेन विषय राजनीति विज्ञान होगा।
सीयूईटी पीजी 2023: मार्किंग स्कीम
सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है। सही उत्तर उम्मीदवार को 4 अंक दिलाएंगे तो वहीं प्रत्येक गलत उत्तर पर उनका 1 अंक काट लिया जाएगा। जिस प्रश्न पर उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दर्ज किया गया है, उस पर ना अंक प्राप्त होंगे ना ही अंक काटे जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों का सलाह है कि वह प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके अनुसार ही अपने उत्तर को दर्ज करें।
सीयूईटी पीजी 2023: विषयवार जानकारी
1. उम्मीदवार को सामान्य पेपर के लिए एक भाषा - अंग्रेजी या हिंदी का चयन करना होगा।
2. PGQP08, PGQP60, PGQP74 और PGQP78 के लिए पंजीकरण फॉर्म में ड्रॉप डाउन सूची से केवल एक पाठ्यक्रम का चयन किया जा सकता है।
3. अंग्रेजी और हिंदी पेपर के लिए संपूर्ण प्रश्न पत्र केवल एक भाषा में होगा।
4. प्रश्न पत्र केवल आचार्य, शिक्षा शास्त्री और शिक्षा आचार्य पाठ्यक्रम के लिए संस्कृत में होगा।
5. शिक्षा शास्त्री और शिक्षा आचार्य के मामले में प्रश्न पत्र के पूरे 100 प्रश्न केवल संस्कृत भाषा में होंगे।
6. PGQP60 और PGQP62 के मामले में संबंधित भाषा का उपयोग केवल डोमेन विषय प्रश्नों यानी 75 प्रश्नों के लिए किया जाएगा।