CTET 2018: CBSE आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (CTET 2018) परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (CTET 2018) की परीक्षा तिथि की घोषणा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर कर दी है। ऑफिसियल जानकारी के अनुसार सीटेट 2018 (CTET 2018) परीक्षा 9 दिसंबर को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले सीटेट (CTET 2018) के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में सीटेट 2018 परीक्षा की तिथि 16 सितंबर बताई गई थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन की डेट बार-बार आगे बढ़ने के बाद अब एग्जाम की तिथि भी 9 दिसंबर कर दी गई है। अगर आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखना चाहते है तो सीटेट की ऑफिसियल वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर देख सकते है।
ऑफिसियल जानकारी के अनुसार इस बार सीटेट एग्जाम 2018 (CTET 2018) 9 दिसंबर 2018 को देश के 92 शहरों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए ये परीक्षा दो सेट में आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा-II सुबह 9.30 से 12 बजे तक होगी, वहीं परीक्षा-I दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा-1 में वहीं उम्मीदवार बैठेंगे जो 1लीं से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते है यानि ऐसे लोग जो प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते है वे परीक्षा-1 में बैठेंगे। वहीं जो लोग मीडिल स्कूल जिसमें 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थी पढ़ते है में शिक्षक बनना चाहते है वे परीक्षा-2 में बठेंगे।
CTET 2018 के लिए योग्यता-
अगर आप सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2018 परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो आपके पास प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1-5) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एलिमेंटरी एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा या डीएड या बीएड की डिग्री होने के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा एलिमेटंरी स्टेज (कक्षा 6- 8) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय डिप्लोमा या डीएड या बीएड की डिग्री होने के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। (योग्यता संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट जरूर देखे।)
परीक्षा पैटर्न-
पेपर-1 - कक्षा 1 - 5 तक के शिक्षक बनने के लिए पहला पेपर देना होगा।
पेपर-2 - कक्षा 6 - 8 तक के शिक्षक बनने के लिए दूसरा पेपर देना होगा।
परीक्षा तिथि- 9 दिसंबर 2018
परीक्षा समय- पेपर-1- दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
पेपर-2- सुबह 9.30 से दोपहर 12.00 बजे तक आवेदन
ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें