CMAT 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। जी हाँ जिन लोगों ने अब तक कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए आवेदन नही किया है वे लोग अब 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। इससे पहले कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। अगर आप कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए आवेदन करना चाहते है तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि इस बार कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाया जा रहा है। इससे पहले तक कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा किया जाता था।
जानिए क्या होगा है CMAT?
CMAT का पूरा नाम कॉमन मैनेजमेंट टेस्ट है जो हर साल मैनेजमेंट कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस टेस्ट के जरिए मैनेजमेंट कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स जैसे MBA औरी PGDM आदि में दाखिला मिलता है। अगर आप एमबीए करना चाहते है तो सीमैट 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि सीमैट एक एंट्रेंस टेस्ट है जिसमें 3 घंटे का एग्जाम लिया जाता है। इस एग्जाम में लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटी टेक्निकल आदि के प्रश्न पूछे जाते है।
सीमैट (CMAT 2019) के लिए शैक्षणिक योग्यता-
सीमैट 2019 के लिए आवेदक को ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा वे लोग भी आवेदन कर सकते है जो ग्रेजुएशन के आखिरी साल में अध्ययन कर रहे है। आपको बता दें कि सीमैट 2019 के लिए किसी भी स्ट्रीम ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन कर रहे आवेदक आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां और जानकारी (CMAT 2019 Important Dates)-
सीमैट 2019 की महत्वपूर्ण जानकारी और तिथियां इस प्रकार है-
-आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि- 1 नवंबर 2018
-आवेदन करने की अंतिम तिथि- 7 दिसंबर 2018
-आवेदन फीस- जनरल-ओबीसी- 1400 रूपये, एससी-एसटी-महिला और पीडब्ल्यूडी- 700 रूपये
-एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 7 जनवरी 2019 से
-सीमैट 2019 परीक्षा तिथि- 28 जनवरी 2019
-रिजल्ट जारी होने की तिथि- 8 फरवरी 2019