छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल गर्मियों की छुटि्टयों में 15 दिन की कटौती की है। जिसके बाद अब गर्मी की छुटि्टयां 1 मई से नहीं बल्कि 15 से शुरू होंगी। 15 जून तक एक महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। उसके बाद स्कूल खुल जाएंगे। कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहे। इससे बच्चों की पढ़ाई खासतौर पर छोटे बच्चों पर गहरा असर पड़ा है। ग्रीष्म कालीन अवकाश में कटौती कर बच्चों को स्कूल बुलवाया जाएगा ताकि कोरोना की छुटि्टयों की भरपाई कुछ हद तक की जा सके और कोर्स पूरा कराया जा सके।
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, शिक्षा विभाग ने कटौती का आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग का यह आदेश शासकीय, अनुदान प्राप्त व प्राइवेट स्कूलों के साथ ही बीएड व एम.एड कॉलेजों के लिए मान्य होगा। अफसरों के अनुसार बच्चों को जितने दिन भी अतिरिक्त बुलाया जाएगा, उस दौरान उनके मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। कोरोना काल के पहले तक प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां एक मई से 15 जून तक रहती थीं। यानी डेढ़ महीने तक स्कूल बंद रहते थे। लेकिन इस बार एक महीने ही स्कूल बंद रहेंगे।
कोरोना संक्रमण की वजह से कई महीनों तक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई बंद रही। कोरेाना की पहली लहर के बाद मार्च 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई बंद रही। फरवरी में स्कूल खुले, फिर कोरोना की दूसरी लहर के कारण कुछ दिनों बाद स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई बंद की गई। अगस्त 2021 से दिसंबर तक ऑफलाइन कक्षाएं लगी।
परीक्षा खत्म होने के बाद स्कूलों में कई दिनों तक छुट्टी का माहौल बना रहता था, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति नहीं रहेगी। परीक्षा खत्म होने तुरंद बाद ही छात्रों की कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। अभी चल रहा शिक्षा सत्र 31 मार्च तक खत्म होने वाला था, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक किया गया है। 1 मई से फिर नया सत्र शुरू हो जाएगा। यानी लगातार स्कूल खुलेंगे।