Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता छह फीसदी बढ़ा दिया है। अब राज्य के कर्मचारियों को कुल 28 फीसदी डीए मिलेगा। इससे राज्य के चार लाख से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को फायदा होगा। सातवां वेतनमान पाने वालों का डीए 22 फीसदी से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगा, जबकि छठवां वेतनमान पाने वालों को 15 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया है। सीएम भूपेश ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए लंबित डीए की देने संभावनाएं बनी रहेगी।
एक अगस्त से बढ़े हुए डीए की राशि का नगद भुगतान किया जाएगा। डीए की गणना मूल वेतन के आधार पर होगी। इसमें विशेष वेतन और व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा। हड़ताल अवधि को अवकाश में शामिल करने की महासंघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि 22 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल पर यदि नहीं जाते हैं तो इस मांग पर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के कर्मचारी केंद्र के 34 प्रतिशत डीए से फिलहाल 12% पीछे थे।
छत्तीसगढ़ डीए अंकड़ें
- लगभग 600 करोड़ रुपए का सालाना व्यय बढ़ेगा।
- 7वां वेतन पाने वाले 4 लाख 8 हजार कर्मचारियों को लाभ।
- 6वां वेतन पाने 4-5 हजार कर्मचारियों को मिलेगा फायदा।
छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राजधानी के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए बड़ी सौगात दी।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना
उन्होंने नए शिक्षा सत्र के पहले राज्य के 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना लागू करने की घोषणा की। इनमें से 252 स्कूल बस्तर एवं सरगुजा संभाग के हैं। दंतेवाड़ा जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को इसमें शामिल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में 14 हजार से अधिक शिक्षकों की स्थायी भर्ती शुरू की। यह अब अंतिम चरण में है।
अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूल
सीएम ने कहा कि अपना वादा निभाते हुए हमने नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। बच्चों को उनकी मातृभाषा में ही प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के लिए हमने हिन्दी के अलावा 16 स्थानीय भाषाओं में तथा 4 पड़ोसी राज्यों की भाषाओं में पाठ्यपुस्तकें छपवाई हैं।