CG News: छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं के निवास और जाति प्रमाण पत्र अब उनके स्कूलों में ही बनाए जाएंगे। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही केंद्रीय बोर्ड के स्कूलों में इसे लागू किया गया है। इसके लिए स्कूलों में हर साल विशेष अभियान चलाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है। जीएडी ने कक्षा छठवीं से 12वीं में पढ़ाई कर रहे एससी, एसटी और ओबीसी छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के दौरान ही स्कूलों में शिविर लगाकर जाति एवं निवास प्रमाण पत्र देने के लिए कहा है।
कलेक्टर को भेजे गए पत्र में जीएडी ने स्पष्ट किया है कि समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण इन छात्रों को उच्च शिक्षा एवं सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए आवेदन भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इनको होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में ही जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए हर साल स्कूलों में शिविर लगाकर प्रमाण पत्र दिया जाए। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को कड़ाई से इसे अमल में लाने के लिए कहा है।
इसके अलावा राज्य में युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 9 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रैपिडो रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस की ओर से बाइक राइडर के 500 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें न्यूनतम 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास स्वयं का दोपहिया वाहन, आरसी बुक, लाइसेंस, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड एवं बैंक पासबुक का होना अनिवार्य है।
इसी तरह बुक कार्गो वी-कार्ट व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड रायपुर की ओर से फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 और आईटीएम एजुकेशन एकेडमी की ओर से रिलेशनशिप मैनेजर के 75 पदों पर स्नातक पास की भर्ती की जाएगी। चयनित युवाओं को 18 हजार रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित तारीख एवं स्थान पर उपस्थित होकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।