CAT 2018: अगर आप कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 (CAT-2018) एग्जाम देने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल कैट (CAT 2018) ने अपने एडमिट कार्ड आज यानि 24 नवंबर को जारी कर दिए है। अगर आप कैट-2018 का एग्जाम देने जा रहे है तो आईआईएम कोलकाता और कैट की ऑफिसियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें कि इस कैट एग्जाम का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM-M), कोलकाता द्वारा किया जा रहा है। वहीं कैट 2018 (CAT 2018) एग्जाम का आयोजन 25 नवंबर को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस साल कैट-2018 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय 3 घंटे रहेगा। परीक्षा के लिए देश के 147 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाएं गये है।
आपको बता दें कि कैट का एग्जाम भारत की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ये परीक्षा काफी टफ होती है। कैट एग्जाम के जरिए विभिन्न इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) में प्रवेश दिया जाता है। इसके साथ ही कई अन्य टॉप मैनेजमेंट और बी-स्कूलों में भी कैट के स्कोर कार्ड के जरिए प्रवेश लिया जा सकता है।
ऐसा होगा कैट-2018 (CAT 2018) परीक्षा का पैटर्न-
कैट एग्जाम में 3 सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते है-
-वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन
-डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग
-क्वांटिटेटिव एबिलिटी
ऐसे होता है सिलेक्शन-
कैट के एग्जाम में सफलता पाने के बाद स्टूडेंट्स को रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और फिर पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इन सब में क्वालिफाई होने के बाद ही फाइनल सेलेक्शन माना जाता है।
ऐसे करें कैट 2018 (CAT 2018) का एडमिट कार्ड डाउनलोड-
स्टेप-01
सबसे पहले कैट-2018 की ऑफिसियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जाएं।
स्टेप-02
अब कैट 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-03
अब मांगी गई डिटेल्स एंटर करें।
स्टेप-04
आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट लिया जा सकता है।