BSSC Paper Leak News Today: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से शुक्रवार को आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र शुरु होने के 1.09 घंटे के बाद यानी 11.09 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) के अधिकारियों ने इसका मिलान परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से किया। यह मिल गया। इसके आधार पर यह साबित हुआ कि प्रथम पाली में पूछे गए प्रश्न ही वायरल हुए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने वायरल प्रश्न पत्र के जांच का मामला आर्थिक अपराध ईकाई को सौंप दिया। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आयोग आगे की कार्रवाई करेगा। इस संबंध में आयोग के चेयरमैन रविंद्र कुमार ने कहा कि मामले को लेकर आयोग गंभीर है।
ऐसे में यदि जांच के दौरान प्रश्न पत्र के परीक्षा केंद्र से बाहर जाने और परीक्षा प्रभावित होने की जानकारी मिलती है, तो परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। हालांकि, अभी परीक्षा रद्द नहीं हुई है। इसकी वजह से बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए शनिवार को तृतीय चरण की परीक्षा होगी।
10 बजे परीक्षा शुरू, छात्रों के पास 10.53 बजे पहुंचा था पेपर
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र प्रथम पाली में छात्रों के पास 10.53 बजे ही पहुंच गया था। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि उनके पास प्रश्नपत्र 10.53 बजे ही पहुंच गया था। 10.59 पर कई लोगों ने उनके पास प्रश्न पत्र का स्क्रीन शॉट भेजा था।
67वीं बीपीएससी मेंस की डेट बदली, अब 30,31 दिसंबर और 7 जनवरी को परीक्षा
67बीपीएससी मुख्य परीक्षा 30,31 दिसंबर व 7 जनवरी को होगी। इस संबंध में बीपीएससी ने शुक्रवार को सूचना जारी कर दी। 28 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव के कारण 29 दिसंबर की परीक्षा 7 जनवरी को की गई है।
बिहार चुअन्व रिजल्ट को देखते हुए बदली परीक्षा की तिथि
नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 28 को होनी है और वोटों की गिनती 30 दिसंबर को होगी। 67वीं बीपीएससी में 802 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इससे पहले मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होना था। पहले दिन सामान्य अध्ययन, दूसरे दिन सामान्य हिन्दी एवं तीसरे दिन वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।
यह खबर पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।