BPSC Bihar Civil Seva Protsahan Rashi Yojana महिला एवं बाल विकास निगम बिहार ने 'सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बिहार राज्य के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के स्थायी निवासी महिला उम्मीदवारों को एकमुश्त 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के लिए योग्यता, पात्रता मानदंड, आवेन प्रक्रिया और अन्य जानकारी करियर इंडिया के इसी पेज पर नीचे दी गई है।
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना पात्रता एवं शर्त
उम्मीदवार बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
उम्मीदवार बिहर सरकार में एससी/एसटी या ओबीसी वर्ग श्रेणी में नहीं आना चाहिए।
बीपीएससी द्वारा आयोजित 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 में पास होना चाहिए।
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 50 हजार रुपए केवल एक बार मिलेंगे।
किसी सरकारी/लोक उपक्रम/राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान आदि से संबंधित उम्मीदवार को लाभ नहीं मिलेगा।
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ लेने के लिए यूपीएससी उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बीपीएससी पीटी पास महिला उम्मीदवारों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को महिला विकास निगम बिहार की आधिकारिक वेबसाइट wdc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2022 है। आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई यही।
सबसे पहले wdc.bih.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर आपको Careers टैब पर क्लिक करना होगा।
यहां बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा, न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर खुद को रजिस्टर कर लें।
अब आपकी आईडी और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा।
आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें, जानकारी भरें और दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
दस्तावेज
फोटो
हस्ताक्षर
एडमिट कार्ड
आवासीय प्रमाण पत्र
पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक/आईएफ़एससी कोड
कैंसिल चेक
यदि किसी उममिवर के द्वारा गलत सूचना भरकर बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ उठाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2022 है। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उमंदिवर हेल्पलाइन नंबर 0612-2506068 पर संपर्क कर सकते हैं।
BPSC Bihar Sivil Seva Protsahan Rashi Yojana Registration Link
BPSC Bihar Sivil Seva Protsahan Rashi Yojana Notification PDF Download