BPSC 68th CCE Final Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसकी जांच करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि बीपीएससी 68वें सीसीई फाइनल रिजल्ट में कुल 322 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिसमें प्रियांगी मेहता टॉपर हैं। दरअसल, बीपीएससी के मुख्य-योग्य उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार दौर 8 से 15 जनवरी तक आयोजित किया गया था। जिसमें की कुल 867 उम्मीदवारों को में शामिल होना था जबकि शामिल कुल 812 उम्मीदवार हुए थे।
बीपीएससी सीसीई फाइनल रिजल्ट टॉप 10 लिस्ट
1. प्रियांगी मेहता
2. अनुभव
3. प्रेरणा सिंह
4. अंजलि जोशी
5. सौरव रंजन
6. आसिम खान
7. अंजलि प्रभा
8. अनुकृति मिश्रा
9. आकाश कुमार
10. मीमांशा
टॉपर प्रियांगी मेहता के बारे में..
प्रियांगी मेहता को रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला है। प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार की रिपेयरिंग शॉप है। वह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ठीक करते हैं। उनकी मां घर संभालती हैं। प्रियांगी ने ये परीक्षा पहली ही बार में पास की है। उन्होंने सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं, अरविंद महिला कॉलेज से 12वीं और बीएचयू से राजनीति विज्ञान ग्रेजुएशन की है।
बीपीएससी सीसीई रिजल्ट में किस विभाग में किसने किया टॉप
यहां कुल 22 विभागों के टॉपर की सूची दी गई है।
- डीएसपी- प्रेरणा सिंह
- जिला कमांडेंट- विकास कुमार
- डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर- रिया
- असिसटेंट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर- राहुल भूषण
- लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर - प्रजापति परिमल
- एडिशन डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर - पूर्णेंदु मिश्रा
- जेल सुपरिटेंडेंट- सीमा कुमारी
- स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर - अनुकृति मिश्रा
- सब इलेक्शन ऑफिसर - हेमंत
- सब रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार - अनुभव
- लेबर सुपरिटेंडेंट - राकेश रोशन
- एंप्लॉयमेंट ऑफिसर/डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट ऑफिस - राजीव प्रभाकर
- रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर - अदिति कुमारी
- ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर- अंशु प्रिया
- रेवेन्यू ऑफिसर - प्रियांगी मेहता
- सप्लाई इंस्पेक्टर - सुमन शेखर
- ब्लॉक एसी, एसटी वेलफेयर ऑफिसर - प्रज्ञा शरण
- प्रोबेशन ऑफिसर - साक्षी जमुआर
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार, को- ऑपरेटिव सोसायटी - अंजली
- असिस्टेंट डायरेक्टर, एंपावरमेंट ऑफ पीडब्ल्यूडी - अविनाश कुमार
- गन्ना अधिकारी- पुष्कर राज
- बिहार एजुकेशन सर्विस- आकाश कुमार
बीपीएससी 68वीं सीसीई अंतिम परिणाम 2023 की जांच कैसे करें?
बीपीएससी 68वीं सीसीई अंतिम परिणाम 2023 की जांच के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
चरण 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध '68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा अंतिम परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपकी स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
चरण 4: योग्य उम्मीदवारों के नाम और अन्य विवरण की पीडीएफ में जांच करें।
चरण 5: परिणाम की जांच के बाद पीडीएफ डाउनलोड करें और सेव करें।
बीपीएससी 68वीं सीसीई अंतिम परिणाम की जांच के लिए डायरेक्ट लिंक