Bihar Teacher Job: बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब स्नातक पास 12 हजार छात्राओं के खाता में स्नातक प्रोत्साहन योजना की राशि अप्रैल 2022 के अंतिम सप्ताह तक ट्रांसफर की जाएगी। दूसरी ओर विशेष चक्र के तहत 398 नियोजन इकाइयों के लिए चयनित लगभग 1300 शिक्षक अभ्यर्थियों को सोमवार से नियुक्ति पत्र मिलेगी। प्रखंड में कैंप के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलना है। 398 नियोजन इकाइयों में लगभग ढाई हजार पदों के लिए विशेष चक्र के तहत काउंसिलिंग में लगभग 1300 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ। चयनित अभ्यर्थियों के सीटेट या बीटेट के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अब नियुक्ति पत्र सोमवार को दिया जाएगा।
पत्र सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से मिलेगा। नियुक्ति पत्र जारी होने के एक माह के अंदर योगदान देना है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक या प्रभारी शिक्षक का दायित्व है कि संबंधित नियोजन इकाई से नियुक्ति पत्र की पुष्टि के बाद ही अभ्यर्थी का योगदान स्वीकृत करेंगे।
गौरतलब है कि 90762 प्रारंभिक शिक्षकों की रिक्ति के विरूद्ध 42 हजार शिक्षक चयनित हुए थे। इसमें से लगभग 41 हजार को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। पहले नियुक्ति पा चुके और अब जिन्हें नियुक्ति पत्र मिलना है सभी अभ्यर्थियों के शेष प्रमाण पत्रों की जांच 30 सितंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
12 हजार छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलने के बाद भी 1.62 लाख छात्राएं अभी इससे वंचितदूसरी ओर, 12 हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के बैंक खाता में 30 करोड़ की राशि जाएगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में शिक्षा विभाग ने सीएम स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया था। राशि की निकासी हो चुकी है।
इसके पहले फरवरी में लगभग 14 हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई थी। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक पास 1.76 लाख छात्राओं को 441 करोड़ की राशि दिया जाना है।
14 हजार छात्राओं को राशि जाने के बाद भी 1.62 लाख छात्राओं का 411 करोड़ बाकी रह जाएगा। छात्राओं को उच्च शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए इंटरमीडिएट और स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना 2018 से शुरू की गई थी।