Bihar Board BSEB Olympiad 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाल ही में बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023 को लेकर घोषणा कर दी है। ये प्रतियोगिता राज्य से विद्यार्थियों के ज्ञान, क्षमतावर्धन और उनके बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जाती है। बिहार ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता मुख्य तौर पर सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए है।
बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए आयोजित होने जिला स्तर पर बिहार ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023 में शामिल होने वाले छात्रों को बोर्ड द्वारा 71 लाख की नकद राशि प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। इस ओलंपियाड में पुरस्कार में नकद राशि, लैपटॉप समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। आइए आपको बताएं बिहार ओलंपियाड के बारे में और साथ ही दे आपको इससे संबंधित आवश्यक जानकारी।
बीएसईबी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता का स्तर
बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली ओलंपियाड 2023 दो स्तर पर आयोजित की जाएगी। पहले स्कूल के द्वारा चयनित उम्मीदवारों के लिए जिला स्तर पर बीएसईबी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी उसके बाद राज्य स्तरीय बीएसईबी ओलंपियाड 2023 का आयोजन किया जाएगा। जिसका आयोजन पटना, बिहार में किया जाएगा।
कैसे होगा छात्रों का चुनाव
हर स्कूल से कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों का चयन का कार्य स्कूली स्तर पर संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा। छात्रों की चयन प्रक्रिया 31 मई 2023 से लेकर 6 जुलाई 2023 तक चलेगी। उसके बाद चयनित छात्रों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। इसके बाद जो उम्मीदवार जिलेवार आयोजित हुई बीएसईबी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करेंगे वह राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिसके आधार पर विजेता की घोषणा की जाएगी और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
बीएसईबी ओलंपियाड 2023 के प्रकार
बीएसईबी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता तीर प्रकार की होती है। इसे तीन विभिन्न विषयों में आयोजित किया जाता है, जो इस प्रकार है-
बीएसईबी विज्ञान ओलंपियाड (BSEB Science Olympiad)
बीएसईबी गणित ओलंपियाड (BSEB Maths Olympiad)
बीएसईबी अंग्रेजी ओलंपियाड (BSEB English Olympiad)
कितने छात्र ले सकेंगे बीएसईबी ओलंपियाड 2023 में हिस्सा
बीएसईबी ओलंपियाड 2023 की प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल से प्रत्येक विषय की ओलंपियाड 2023 में 4-4 छात्र हिस्सा ले सकेंगे। जिसका चुनाव स्कूल द्वारा किया जाएगा। इच्छु छात्र अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क करें।
बीएसईबी ओलंपियाड 2023 - पुरस्कार
जिला स्तर पर बीएसईबी ओलंपियाड 2023 का आयोजन 38 जिलों में किया जाएगा। जिसमें हर जिले और विषय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार का वितरण इस प्रकार किया जाएगा -
प्रथम पुरस्कार - 20,000 रुपये नकद एवं मेडल
द्वितीय पुरस्कार - 15,000 रुपये एवं मेडल
तृतीय पुरस्कार - 10,000 रुपये एवं मेडल
सांत्वना (Consolation) पुरस्कार - 8,000 रुपये एवं मेडल
राज्य स्तरीय बीएसईबी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता के पुरस्कार
राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली बीएसईबी ओलंपियाड 2023 का में तीनों विषयों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ये पुरस्कार दिया जाएगा -
प्रथम पुरस्कार - 1 लैपटॉप, 50,000 रुपये नकद एवं मेडल
द्वितीय पुरस्कार - 1 लैपटॉप, 25,000 रुपये नकद एवं मेडल
तृतीय पुरस्कार - 1 लैपटॉप, 10,000 रुपये नकद एवं मेडल
सांत्वना (Consolation) पुरस्कार - 1 लैपटॉप एवं मेडल
बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला स्तर और राज्य स्तर पर होने वाली बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023 की तिथियां अभी जारी नहीं की गई है। एक बार चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता तिथियों जारी की जा सकती है।