Chhattisgarh English Medium School Colleges छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अंग्रेजी स्कूलों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, सरकारी अंग्रेजी कॉलेज खोलने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में अगले साल तक 10 कॉलेज तैयार किए जाएंगे, जिसमें पूरी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में होगी। सीएम भूपेश बघेल ने सीएस अमिताभ जैन से 10 दिन में इसकी विस्तृत कार्ययोजना मांगी है। बताया गया है कि अगले शिक्षा सत्र से पहले प्रदेश के प्रमुख शहरों में 10 स्वामी अंग्रेजी कॉलेज शुरू किए जाएंगे। अगले तीन साल में सभी जिला मुख्यालयों में एक-एक कॉलेज खोले जाएंगे। अफसरों ने बताया कि इंग्लिश मीडियम के सरकारी कॉलेज नहीं होने के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता था। इससे छात्रों व अभिभावकों पर ज्यादा आर्थिक भार पड़ रहा है।
अंग्रेजी में हायर स्टडीज मुफ्त
सीएम भूपेश ने बताया कि कई अभिभावकों ने मुलाकात कर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की तरह ही कॉलेज खोले जाने की बात कही थी। उनका कहना था कि सरकारी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ने के बाद बच्चे कहां जाएंगे, क्योंकि प्राइवेट में इंग्लिश कालेज इक्का-दुक्का हैं। ऐसे कॉलेजों से हर वर्ग के छात्रों को अंग्रेजी में हायर स्टडीज लगभग मुफ्त मिल जाएगी। इसलिए निर्णय लिया कि अब सरकारी अंग्रेजी कॉलेज भी खोलेंगे।
मौजूदा कॉलेज कन्वर्ट होंगे
छत्तीसगढ़ में अभी विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध 250 से ज्यादा सरकारी कालेज हैं। इनमें बीए, बीकॉम, बीएससी के साथ हर सब्जेक्ट की पीजी भी है। कुछ कॉलेजों में पीएचडी भी करवाई जा रही है। ज्यादातर साइंस कालेज और तकनीकी कोर्सेज में पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी है, लेकिन आर्ट्स-कॉमर्स की पढ़ाई हिंदी में भी हो रही है। जो सरकारी कॉलेज अंग्रेजी मीडियम में बदले जाएंगे, वहां केवल अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी और परीक्षाएं इसी माध्यम से देनी होंगी। अभी छात्रों को प्रवेश व एग्जाम के समय यह सुविधा दी जाती है कि वे हिंदी या इंग्लिश दोनों में से जिस भाषा में पढ़ाई करना चाहें या उत्तर देना चाहे दे सकते हैं। साइंस की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर छात्र इंग्लिश में ही पढ़ाई करते हैं, लेकिन ऐसी बाध्यता नहीं है कि वे अंग्रेजी माध्यम में ही परीक्षा देंगे। एक तरह से साइंस के छात्र आंसरशीट में टेक्निकल टर्म अंग्रेजी में लिख रहे हैं और थ्योरी हिंदी में।
अंग्रेजी स्कूलों में दो लाख से ज्यादा छात्र
रायपुर जिले के 21 समेत राज्य के सभी जिलों में अभी 247 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल हैं। 2020 में पहली बार सरकारी इंग्लिश स्कूल खोले गए थे। 2021 तक राज्य में इनकी संख्या 171 थी। इंग्लिश स्कूलों में प्रवेश को लेकर बढ़ते रुझान को देखते हुए इस साल 76 नए स्कूल खोले गए। जहां भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली से 12वीं तक इन स्कूलों में 720 सीटें हैं। इस तरह सरकारी इंग्लिश स्कूलों में दो लाख से ज्यादा छात्र पढ़ रहे हैं।
टीचर चुनने नई प्रक्रिया
सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में की तरह सरकारी इंग्लिश मीडियम कॉलेज की डिमांड भी रहेगी, यह कहना फिलहाल मुश्किल होगा। क्योंकि, अधिकांश पैरेंट्स बच्चों को इंग्लिश स्कूल भेजना चाहते हैं। लेकिन कॉलेजों में तो पहले से ही भाषा चयन की सुविधा है। इसी तरह इंग्लिश कॉलेजों में शिक्षकों का चयन की प्रक्रिया को लेकर भी नियम बनाए जा रहे हैं।