Bank Holidays in September 2023: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिमाह बैंकों के अवकाश की लिस्ट जारी की जाती है। जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार सितंबर महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में किस-किस दिन बैंकों का अवकाश है इसके बारे में सभी को जानना आवश्यक है, ताकि हम अपने काम समय रहते पूरा कर सकें और अवकाश वाले दिन बैंकों के चक्कर न काटने पड़ें।
16 दिन के इस अवकाश में 6 दिन तो रविवार और शनिवार की छुट्टी है उसके अलावा त्योहारों और सरकारी छुट्टी की बात करें तो 11 दिन बैंकों की छुट्टी है, जो कुल मिलाकर 16 दिन की होती है। इन छुट्टियों में सबसे पहला त्यौहार जिस पर बैंक बंद रहेंगे वे है जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी आदि कई त्योहार है। इसके साथ ही आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग भी हो सकती है। जिसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां भी शामिल होती है।
आइए आपको बताएं सितंबर के महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार के अलावा किन-किन त्यौहारो पर बैंक का अवकाश रहेगा। आप बैंक की अपनी यात्रा को उसके अनुसार तय कर सकें और अपना काम पूरा कर सकें।
सितंबर महीने की बैंक की छुट्टियां (September Bank Holiday List 2023)
3 सितंबर (रविवार) - सप्ताहांत की छुट्टी
6 सितंबर (बुधवार) - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
7 सितम्बर (गुरुवार)- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
9 सितंबर (शनिवार) - दूसरा शनिवार
10 सितंबर - रविवार, सप्ताहांत अवकाश
17 सितम्बर - रविवार, सप्ताहांत अवकाश
18 सितंबर सोमवार) - वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर मंगलवार) - गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)
20 सितंबर (बुधवार) - गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई
22 सितंबर (शुक्रवार) - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर (शनिवार) - महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस/चतुर्थ
24 सितंबर - रविवार, सप्ताहांत अवकाश
25 सितंबर (सोमवार) - श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर बुधवार) - मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर गुरुवार) - ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर (शुक्रवार) - ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार